ट्रक फंसा, मेहरमा-भगैया मार्ग तीन घंटे तक जाम
मेहरमा : मेहरमा- भगैया मुख्य मार्ग एसआरटी कॉलेज धमड़ी के पास शुक्रवार को भगैया की ओर जा रही ट्रक संख्या जेएच-04/8749 के धंस गयी. इस कारण मुख्य मार्ग करीब दो से तीन घंटे तक जाम रहा. करीब दो घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा. इधर, जाम की सूचना पाकर मेहरमा थाने की पुलिस वहां […]
मेहरमा : मेहरमा- भगैया मुख्य मार्ग एसआरटी कॉलेज धमड़ी के पास शुक्रवार को भगैया की ओर जा रही ट्रक संख्या जेएच-04/8749 के धंस गयी. इस कारण मुख्य मार्ग करीब दो से तीन घंटे तक जाम रहा. करीब दो घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा. इधर, जाम की सूचना पाकर मेहरमा थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने बताया कि ट्रक द्वारा साइड लेने के क्रम में पहिया रोड से नीचे उतर गया. गिली मिट्टी में पहिया के चले जाने से ट्रक फंस गया, जिससे जाम लग गयी. करीब घंटे भर मशक्कत के बाद अन्य वाहन की मदद से ट्रक को निकाला गया. तब जाकर मार्ग चालू हो पाया.