प्रजापति कुम्हार संघ का अधिवेशन आज
गोड्डा नगर : प्रजापति कुम्हार महासंघ के तत्वावधान में स्थानीय होटल में गोड्डा जिले का चतुर्थ वार्षिक अधिवेशन होगा. यह जानकारी जिला संघ के संयोजक लंबोदर पंडित ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ, रांची के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक अधिवेशन में बोरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल व महासंघ के वरिष्ठ […]
गोड्डा नगर : प्रजापति कुम्हार महासंघ के तत्वावधान में स्थानीय होटल में गोड्डा जिले का चतुर्थ वार्षिक अधिवेशन होगा. यह जानकारी जिला संघ के संयोजक लंबोदर पंडित ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ, रांची के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक अधिवेशन में बोरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल व महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारी भाग ले रहे हैं. जिले के सभी प्रजापति को अधिवेशन में भाग लेने के लिये कहा गया है.
रोक के बावजूद किया जा रहा था बालू का उठाव
10 जून से नहीं करना था बालू का उठाव