भोड़ाय भादो टोला में हुई पोखर की कटाई
बोआरीजोर : प्रखंड के भोड़ाय भादो टोला में राजमहल परियोजना द्वारा कोयला उत्खनन के लिए भूमि विस्तार हेतु पोखर की कटाई का कार्य शुक्रवार को किया गया. इस दौरान महगामा एसडीओ संजय पांडेय, मजिस्ट्रेट प्रवीण चौधरी, इसीएल के कार्मिक प्रबंधक एसए राव यादव, एस चौहान, ललमटिया पुलिस भी मौजूद थे. मालूम हो कि भोड़ाय भोदा […]
बोआरीजोर : प्रखंड के भोड़ाय भादो टोला में राजमहल परियोजना द्वारा कोयला उत्खनन के लिए भूमि विस्तार हेतु पोखर की कटाई का कार्य शुक्रवार को किया गया. इस दौरान महगामा एसडीओ संजय पांडेय, मजिस्ट्रेट प्रवीण चौधरी, इसीएल के कार्मिक प्रबंधक एसए राव यादव, एस चौहान, ललमटिया पुलिस भी मौजूद थे. मालूम हो कि भोड़ाय भोदा टोला के ग्रामीणों द्वारा एक सप्ताह से पोखर काटे जाने का विरोध किया जा रहा था. ग्रामीणों की मांग थी कि तालाब कटाने से पूर्व दूसरी जगह नये तालाब का निर्माण परियोजना करायें. परियोजना द्वारा नये पोखर दिये जाने के बाद भादो टोला स्थित पोखर को ग्रामीणों द्वारा काटने दिया गया.