ससुराल में ही दिया था घटना को अंजाम

चोरी छिपे बिजली जलायी पांच हजार जुर्माना भरा... गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रंगमटिया में कुल सात लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सहायक अभियंता सघन लाहा तथा कनीय अभियंता ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर चोरी की लाइट जलाने पर कार्रवाई की है. इसको लेकर मुफस्सिल थाना में केस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2017 4:38 AM

चोरी छिपे बिजली जलायी पांच हजार जुर्माना भरा

गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रंगमटिया में कुल सात लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सहायक अभियंता सघन लाहा तथा कनीय अभियंता ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर चोरी की लाइट जलाने पर कार्रवाई की है. इसको लेकर मुफस्सिल थाना में केस दर्ज किया गया है तथा सभी पर पांच-पांच हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. सहायक अभियंता सघन लाहा ने बताया कि गांव के परमानंद महतो, विजय महतो, द्वारिका महतो, कुंदन महतो, राजू महतो व शत्रुघ्न महतो द्वारा चोरी-छिपे बिजली का टोंका लेकर लाइट जलाया जा रहा था. बताया कि शत्रुघ्न महतो व द्वारिका महतो पर पूर्व का भी बकाया है. जुर्माना के साथ बिजली बिल चुकाने को कहा गया है.