शिक्षक नियुक्ति की सीबीआइ से जांच की मांग
Advertisement
शिक्षक अभ्यर्थियों ने मुंडवाया सिर
शिक्षक नियुक्ति की सीबीआइ से जांच की मांग गोड्डा में शिक्षक नियुक्ति को लेकर अभ्यर्थियों में जबरदस्त उबाल है. सोमवार को सरकार के खिलाफ जमकर बरसे. गोड्डा : शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के अभ्यथियों ने सोमवार को छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले जमकर सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली. मांगों को नहीं मानने के विरोध […]
गोड्डा में शिक्षक नियुक्ति को लेकर अभ्यर्थियों में जबरदस्त उबाल है. सोमवार को सरकार के खिलाफ जमकर बरसे.
गोड्डा : शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के अभ्यथियों ने सोमवार को छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले जमकर सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली. मांगों को नहीं मानने के विरोध में इन्होंने सीएम रघुवर दास, शिक्षा मंत्री नीरा यादव, सांसद नीशिकांत दुबे, महगामा विधायक अशोक भगत, गोड्डा विधायक अमित मंडल की शवयात्रा निकाल कर कारगिल चौक पर विधिवत पुतला दहन किया. साथ ही सबों ने अपना सर भी मुंडवाया. अभ्यर्थियों के इस प्रदर्शन गोड्डा शहर में चर्चा का विषय बना रहा.
इसे देखने के लिए लाेगों की भीड़ लग गयी. गांधी मैदान से यह शवयात्रा निकाली गयी थी. कारगिल चौक पर पुतला दहन के बाद नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया. इस आंदोलन का नेतृत्व विवेकानंद भारती कर रहे थे. इसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. नुक्कड़ सभा में नेतृत्वकर्ता विवेकानंद भारती ने कहा कि झारखंड सरकार छात्रों की विरोधी है. सरकार ने स्थानीय नीति को प्रभावित किया जिस कारण यहां के छात्र भटक रहे हैं.
42 की परीक्षा में सरकार ने सभी सीटों में अनियमितता कर सेटिंग गेंटिग कर नियुक्ति को बेचने का काम किया है. राज्य के 24 में से 13 को अनुसूचित एवं 11 को गैर अनुसूचित जिला में शामिल किया. जिसमें गोडडा के छात्रों के साथ अन्याय करते हुये इसे अनारक्षित श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया. यानि कि दोहरे मापदंड में गोड्डा के सभी छात्रों के अलावा भारत के किसी भी राज्य के अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाया जा सके. जबकि गोड्डा पूरी तरह से पिछड़ा व गरीब जिला है.
कहा सरकार ने मेधा को दबाया, बेची नियुक्तियां
छात्र नेता अमृत पांडेय तथा के कौशलेंद्र ने कहा कि +2 की नियुक्ति में जिस तरह से सभी के सभी सीट सरकार ने बेचकर मेधा दबाने का काम किया है इसकी जांच अविलंब सीबीआइ से करायी जाय. सरकार के साथ साथ गोड्डा के सांसद व दो दो विधायक ने भी इस बात को लेकर सरकार को सुझाव नहीं दिया.
सीएम, शिक्षा मंत्री, सांसद व विधायक की निकाली शवयात्रा, की अंत्येष्टि
कहा : सरकार छात्रों के साथ अपना रही दोहरी नीति
+2 शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में धांधली कर सीट बेचने का आरोप
दी चेतावनी : सरकार ने नहीं किया सुधार तो उतरेंगे सड़क पर, करेंगे सड़क जाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement