जूस पीकर कृषक मित्रों ने तोड़ा अनशन

गोड्डा : दस दिनों से अनशन पर बैठे कृषक मित्रों ने मंगलवार को राहत का दंभ भरा है. जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश तिर्की ने कृषक मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार भगत को जूस पिला कर अनशन तुड़वाया. श्री तिर्की के साथ विभाग के पदाधिकारी संतोष कुमार भी थे. श्री तिकी ने मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 5:47 AM

गोड्डा : दस दिनों से अनशन पर बैठे कृषक मित्रों ने मंगलवार को राहत का दंभ भरा है. जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश तिर्की ने कृषक मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार भगत को जूस पिला कर अनशन तुड़वाया. श्री तिर्की के साथ विभाग के पदाधिकारी संतोष कुमार भी थे. श्री तिकी ने मौके पर पर शशि भगत का कृषि सचिव पूजा सिंघल से टेलीफोन पर वार्ता करायी.

सचिव ने मांग पूरा करने का आश्वासन दिया है. सचिव व आंदोलित संघ में समझौता होने के बाद कृषक मित्रों का अनशन समाप्त हो गया है. सचिव ने कृषक मित्रों काे मानदेय देने का आश्वासन भी दिया है. अध्यक्ष शशि भगत ने बताया कि इसके बावजूद उनकी मांगों काे पूरा नहीं किया जाता है तो रांची जाकर सभी कृषक मित्र सामूहिक रूप से आत्मदाह को बाध्य होंगे.

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी सिर्फ अनशन समाप्त हुआ है. जब तक मांग पूरी नहीं होती कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा. इस अवसर पर मुख्य रूप से अनिल यादव, सोनम देवी, बंटी दास, रामानंद कुमार, अनुज कुमार, शंकर कुमार, गोल्डन आलम आदि थे.

कृषि पदाधिकारी ने सचिव के साथ अध्यक्ष की करायी वार्ता
सचिव ने मानदेय का दिया आश्वासन
कृषक मित्रों ने कहा : मांग नहीं पूरी हुई तो सामूहिक रूप से रांची में करेंगे आत्मदाह
मांग पूरी होने तक जारी रहेगा कार्य बहिष्कार

Next Article

Exit mobile version