profilePicture

कीचड़ में फंसे ट्रक लगा लंबा जाम

मेहरमा : मेहरमा भगैया मुख्य मार्ग में बुधवार शाम करीब सात बजे एसआरटी कॉलेज धमड़ी के पास कीचड़ में कई ट्रक फंसने के कारण डेढ़ घंटे तक मार्ग में आवागमन बाधित हो गया. डेढ़ घंटे तक वाहनों का परिचालन ठप हो गया. समाचार लिखे जाने तक मार्ग में फंसे वाहनों को निकाला नहीं जा सका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2017 3:46 AM

मेहरमा : मेहरमा भगैया मुख्य मार्ग में बुधवार शाम करीब सात बजे एसआरटी कॉलेज धमड़ी के पास कीचड़ में कई ट्रक फंसने के कारण डेढ़ घंटे तक मार्ग में आवागमन बाधित हो गया. डेढ़ घंटे तक वाहनों का परिचालन ठप हो गया. समाचार लिखे जाने तक मार्ग में फंसे वाहनों को निकाला नहीं जा सका है.

देवघर व बोरियो विधायक ने किया भादो टोला का निरीक्षण
बोआरीजेार . देवघर विधायक नारायण दास व क्षेत्रीय विधायक ताला मरांडी द्वारा भादो टोला का भ्रमण किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि उन सभी की जमीन राजमहल परियोजना में गयी है.
जमीन के एवज में उचित मुआवजा इसीएल नहीं दे पा रही है. साथ ही पुनर्वास स्थल पर मूलभूत सुविधा नहीं दी जा रही है. नाबालिग का जमीन जा रहा है. लेकिन उसे मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. पीडब्ल्यूडी की सड़क काटे जाने के बाद सड़क भी नहीं बनाया जा रहा है. विधायक श्री दास ने ग्रामीणों से कहा कि रांची में मंत्री स्तर पर इस मामले को रखने का काम किया जायेगा. मौके पर ओमकार साह, राजेश मंडल, सरयू पंडित आदि मौजूद थे.
मवेशी लदा ट्रक पलटा, कोई हताहत नहीं : गोड्डा . पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सकरी फुलवार के पास बुधवार को एक मवेशी लदा ट्रक पलट गया. बताया जाता है कि ट्रक गोड्डा से हंसडीहा की ओर जा रहा था. इसी क्रम में सकरी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन चालक भागने में सफल हुआ.

Next Article

Exit mobile version