गोड्डा : समाहरणालय सभागार में शनिवार को ईद को लेकर शांति व्यवस्था बनाये जाने को लेकर बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने की. बैठक में एसपी हरिलाल चौहान, एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा, महगामा एसडीओ संजय पांडेय सहित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक कुमार सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व सभी थानों के […]
गोड्डा : समाहरणालय सभागार में शनिवार को ईद को लेकर शांति व्यवस्था बनाये जाने को लेकर बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने की. बैठक में एसपी हरिलाल चौहान, एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा, महगामा एसडीओ संजय पांडेय सहित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक कुमार सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व सभी थानों के थाना प्रभारी सहित अन्य मौजूद थे. बैठक में ईद को शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्दपूर्वक मनाये जाने को लेकर पदाधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये.
इसके लिये आपसी सामंजस्य बनाकर काम करने को कहा गया. डीसी व एसपी ने संयुक्त रूप से आये पदाधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि मामले को यूं ही नहीं छोड़े. हर मामले पर नजर रखे तथा जरूरी है कि आपसी को-ऑर्डिनेशन बनी रहे.
बालू उठाव पर रोक का निर्देश
कहने को तो यह बैठक ईद को लेकर आहूत की गयी थी लेकिन कई अन्य मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा की गयी. मसलन बालू उठाव पर पूर्णरूप से रोक लगाये जाने को लेकर चर्चा की गयी. किसी भी हाल में बालू उठाव नहीं हो इसके लिये कड़े निर्देश दिये गये. बालू उठाव पूर्ण रूप से रोक लगाये जाने पर चर्चा की गयी. सीओ,बीडीओ व थाना प्रभारियों को आपस में मिलजुल कर काम करने को कहा गया है. अनुपालन नहीं करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है. बैठक मूलत: पदाधिकारियों का आंतरिक था. प्रेस से किसी को भी आमंत्रित नहीं किया गया था. इसके अलावे भी कई अन्य विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक काफी देर तक चली.