सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर

गोड्डा : ईद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. विभिन्न जगहों पर शांति समिति की बैठक आयोजित कर आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील कर रही है. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर बढ़ती हरकतों को ध्यान में रखते हुए पुलिस पैनी नजर गड़ाये हुए है. शनिवार को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2017 4:11 AM

गोड्डा : ईद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. विभिन्न जगहों पर शांति समिति की बैठक आयोजित कर आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील कर रही है. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर बढ़ती हरकतों को ध्यान में रखते हुए पुलिस पैनी नजर गड़ाये हुए है. शनिवार को भी नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी.

इसकी अध्यक्षा एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा ने की. बैठक में नगर थाना क्षेत्र में मुख्य रूप से दो स्थान फसियाडेंगाल के ईदगाह व न्यू मार्केट मसजिद में ईद को लेकर नमाज अता करने पर चर्चा की गयी. मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों स्थानों पर ईद की नमाज अलग-अलग समय में अता की जायेगी. दोनों स्थल पर नमाज अता करने में दस से पंद्रह मिनट का अंतर होता है. इसके अलावे नमाज के समय जुटे पदाधिकारियों ने बताया कि नमाज के समय बड़े वाहनों के प्रवेश पर नो इंट्री लगाना चाहिये.

इस पर सहमति बनी है. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मसजिद के समीप नगर पंचायत द्वारा पानी के टैंकर आदि की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही पुलिस बल व दंडाधिकारियों के तैनाती की भी मसजिद के समीप की जायेगी. बैठक में आये लोगों ने ईद को लेकर अपनी अपनी ओर से सुझाव दिया इस पर पदाधिकारियों ने अपनी राय दी. दौरान एसडीपीओ अभिषेक कुमार, नपं अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मो आलम, डाॅ जी अलि, सीओ शशिकांत सिनकर, इंस्पेक्टर अशोक कुमार गिरी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुशील झा, सहित शहर के गणमान्य बुद्धिजीवी आदि उपस्थित थे. इन्होंने ने भी अपनी ओर से राय को बैठक में रखा.

Next Article

Exit mobile version