बेंच डेस्क आपूर्ति में जेई नहीं दे रहे ध्यान

गोड्डा नगर : वीडियो कांफ्रेंसिंग में शिक्षा सचिव अाराधना पटनायक से मिले निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में डीएसइ अशोक कुमार झा ने सभी प्रखंडों के बीइइओ के साथ समीक्षा बैठक की. डीएसइ ने बुनियाद एवं बुनियाद प्लस गैर आवासीय प्रशिक्षण कराये जाने का निर्देश दिया. प्रत्येक ब्लॉक में 40-40 का बैच बना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 8:57 AM
गोड्डा नगर : वीडियो कांफ्रेंसिंग में शिक्षा सचिव अाराधना पटनायक से मिले निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में डीएसइ अशोक कुमार झा ने सभी प्रखंडों के बीइइओ के साथ समीक्षा बैठक की. डीएसइ ने बुनियाद एवं बुनियाद प्लस गैर आवासीय प्रशिक्षण कराये जाने का निर्देश दिया. प्रत्येक ब्लॉक में 40-40 का बैच बना कर प्रशिक्षण देना है. आधार सीडिंग कार्य व बैंक एकाउंट कार्य को दुरुस्त करने की बात कही. डीएसइ ने कहा कि पोशाक, बेंच, डेस्क, अनुदान राशि आदि मदों में उपयोगिता सात दिनों के अंदर जमा करें.
डीएसइ ने कहा कि ऐसी शिकायत मिल रही है कि बैंच डेस्क आपूर्ति के मामले में बाहरी तत्व कार्य कर रहा है. जेई इस मामले में रूचि नहीं ले रहे हैं. संबंधित जेई के माध्यम से स्कूलों में बेंच डेक्स लेना है. डीएसइ ने बीइइओ को विद्यालयाें में उपलब्ध कराये गये बेंच डेस्क के अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट देने की बात कही है. साथ ही विद्यालयों में में कराये गये बिजली वायरिंग कार्य की उपयोगिता भी दिये जाने का निर्देश दिया गया है. डीएसइ ने स्कूलों में शत प्रतिशत बच्चों के ठहराव, गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन व नियमित पठन पाठन कार्य कराये जाने का निर्देश दिया गया है. दौरान बीइइओ अशोक कुमार पाल, वीणा कुमारी, जया देवी, कृष्णा दास, मेसरा मुर्मू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version