डेरमा मुखिया की डीडीसी से शिकायत, काम करने में जतायी असमर्थता

बसंतराय : बसंतराय के डेरमा पंचायत के मुखिया नीलम देवी के खिलाफ पंचायत के पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व जेई ने ही मोरचा खोल दिया है. बुधवार को बसंतराय गये मुखिया की शिकायत पंचायत कर्मियों ने डीडीसी वरूण रंजन को दी तथा पंचायत में काम करने में असमर्थता जतायी है. बीडीओ को भी ज्ञापन सौंपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 6:18 AM

बसंतराय : बसंतराय के डेरमा पंचायत के मुखिया नीलम देवी के खिलाफ पंचायत के पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व जेई ने ही मोरचा खोल दिया है. बुधवार को बसंतराय गये मुखिया की शिकायत पंचायत कर्मियों ने डीडीसी वरूण रंजन को दी तथा पंचायत में काम करने में असमर्थता जतायी है. बीडीओ को भी ज्ञापन सौंपा है. दिये गये ज्ञापन में पंचायत कर्मियों ने बताया है मुखिया नीलम देवी द्वारा खराब व्यवहार किया जाता है. पंचायत कर्मियों ने बताया कि पूर्व में पंचायत कर्मियों के साथ इनका व्यवहार खराब रहा है मारपीट की जाती है. इससे तंग आकर पंचायत कर्मियों ने पंचायत से हटाये जाने की मांग बीडीओ से की है.