गोड्डा : होमियोपैथिक कॉलेज में भूख हड़ताल, दो की हालत बिगड़ी

गोड्डा : होमियोपैथिक कॉलेज में भूख हड़ताल की गयी है. अनशन में बैठे छात्र राहुल रमन व एक छात्रा नीतू कुमारी की हालत बिगड़ गयी है. इस बीच अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम अनशन स्थल तक नहीं पहुंच पायी है.गौरतलब है कि झारखंड का एकलौते होमियोपैथिक कॉलेज सह अस्पताल की उपेक्षा व वहां व्याप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 2:42 PM

गोड्डा : होमियोपैथिक कॉलेज में भूख हड़ताल की गयी है. अनशन में बैठे छात्र राहुल रमन व एक छात्रा नीतू कुमारी की हालत बिगड़ गयी है. इस बीच अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम अनशन स्थल तक नहीं पहुंच पायी है.गौरतलब है कि झारखंड का एकलौते होमियोपैथिक कॉलेज सह अस्पताल की उपेक्षा व वहां व्याप्त कुव्यवस्था से खफा छात्र-छात्राएं भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं.

होमियोपैथिक कॉलेज के छात्र छात्रा बैठे भूख हड़ताल पर

उनकी जिद है कि जब तक उनकी पांच सूत्री मांगें नहीं मानी जायेगी तब तक वे विरोध में अड़े रहेंगे. भूख हड़ताल का नेतृत्व छात्र संघ अध्यक्ष सिकंदर कुमार कर रहे हैं. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बताया कि वर्षों से विभाग के सचिव व वरीय पदाधिकारी के पास अपनी बातों को रखते रखते परेशान हैं. लेकिन कोई पहल नहीं किया गया. थक कर आज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं.

आस पास दूर तक केवल मैदान है. सुरक्षा की व्यवस्था नहीं रहने के कारण छात्रों को परेशानी हो रही है. अस्पताल परिसर में हाॅस्टल के अभाव की वजह से सभी छात्र छात्राएं मुख्यालय रहने को विवश हैं. आवागमन की सुविधा के अभाव में केवल ऑटो ही एक मात्र विकल्प है. काॅलेज की ओर से बस सेवा भी नहीं दी गयी है. बिजली के अभाव के कारण छात्रों को पढ़ायी में परेशानी होती है, नियमित बिजली की व्यवस्था नहीं है. काॅलेज में शिक्षक सह चिकित्सकों की कमी है. मात्र 10 शिक्षक के भरोसे करीब 200 सौ छात्र पढ़ायी कर रहे हैं. जबकि करीब 145 पद रिक्त है. प्रायोगिक की कक्षा भी ठीक से नहीं हो पा रही है

Next Article

Exit mobile version