हाइवा से कुचल कर सास की मौत, दामाद घायल
हिलावै पंचायत के बड़हरा गांव से सांझपुर सांखी बेटी के ससुराल जा रही थी दामाद के साथ साइकिल पर सवार थी मृतका उग्र ग्रामीणों ने बसंतराय-महेशपुर मुख्य मार्ग तीन घंटे तक रखा जाम हाइवा का शीशा तोड़ा, चक्का से हवा निकाल जताया विरोध बसंतराय : थाना क्षेत्र के बसंतराय- महेशपुर मुख्य मार्ग पर पाकुड़िया मोड़ […]
हिलावै पंचायत के बड़हरा गांव से सांझपुर सांखी बेटी के ससुराल जा रही थी
दामाद के साथ साइकिल पर सवार थी मृतका
उग्र ग्रामीणों ने बसंतराय-महेशपुर मुख्य मार्ग तीन घंटे तक रखा जाम
हाइवा का शीशा तोड़ा, चक्का से हवा निकाल जताया विरोध
बसंतराय : थाना क्षेत्र के बसंतराय- महेशपुर मुख्य मार्ग पर पाकुड़िया मोड़ के पास साइकिल पर सवार 50 वर्षीय महिला उर्मिला देवी की हाइवा से कुचलकर मौत हो गयी. घटना में महिला का दामाद धमेंद्र साह गंभीर रूप से घायल हो गये. इन्हें बेहतर इलाज के लिये भागलपुर भेजा गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह वह करीब 9:30 बजे हिलावै पंचायत के बड़हरा गांव से उर्मिला देवी अपने दामाद के साथ साइकिल पर सवार होकर थाना क्षेत्र के सांझपुर सांखी बेटी की ससुराल जा रही थी. पाकुड़िया मोड़ के पास बसंतराय से गोड्डा की ओर आ रही हाइवा संख्या जेएच-17 एच- 8774 ने उन्हें ठोकर मार दिया.
इसके बाद महिला व दामाद साइकिल सहित सड़क पर गिर गये. हाइवा के चक्का के नीचे आते ही कुचलकर महिला की मौत हो गयी. धमेंद्र साह घायल हो गये. हाइवा लेकर भागने के क्रम में महिला की लाश करीब 20 फीट तक रगड़ाता रहा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के तुरंत बाद ही महिला ने दम तोड़ दिया. इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवा का पीछा किया. इस बीच हाइवा छोडकर चालक व खलासी फरार हो गये. घटना के बाद परिजनों ने बताया कि चार दिन पहले उर्मिला देवी की बेटी ने बच्ची को जन्म दिया था. बेटी के घर छठियारी थी. दामाद धमेंद्र साह सास को लेने सांझपुर सांखी से बडहरा गांव आये थे. उर्मिला देवी काफी उत्साहित थी. मगर नीति को कुछ और ही मंजूर था. बेटी के ससुराल के बदले कहीं ओर चली गयी.
तीन घंटे तक रखा सड़क जाम
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रखा. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी बालकेश्वर सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उनसे बातचीत की परंतु ग्रामीणों ने पुलिस की एक भी नहीं सुनी. सूचना पर एसडीओ महगामा संजय पांडेय, एसडीपीओ गोड्डा अभिषेक कुमार व बीडीओ राम बालक भी मौके पर पहुंचकर लोगों से बात की. ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये नकद मुआवजा देने की बात कही. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम उठाया. बसंतराय थाने में अज्ञात वाहन चालक एवं मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.