आज चलाया जायेगा हस्ताक्षर अभियान

गोड्डा : लोकसभा चुनाव 2014 को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन इस बार मतदाताओं को वोट के लिये जागरूक कर रही है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इस बाबत आज शहीद स्तंभ प्रांगण में शाम चार बजे हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2014 3:45 AM

गोड्डा : लोकसभा चुनाव 2014 को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन इस बार मतदाताओं को वोट के लिये जागरूक कर रही है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इस बाबत आज शहीद स्तंभ प्रांगण में शाम चार बजे हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. मतदाता हस्ताक्षर अभियान में शहर के बुद्धिजीवी, आम नागरिक, गणमान्य लोग व छात्र भी भाग लेंगे. वहीं इस कार्यक्रम की समाप्ति के बाद गांधी मैदान में उपस्थित वोटरों को शपथ दिलायी जायेगी. कार्यक्रम आयोजन का एकमात्र उद्देश्य वोटरों को जागरूक करना है ताकि मतदाता में ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा ले सकें.