माल्यार्पण कर शहीद की प्रतिमा को किया नमन
बोओरीजोर : बोआरीजोर मे भी जिप सदस्य बाबूलाल मरांडी व रामजी साह ने अमर शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. जिप सदस्य बाबूलाल आदिवासी के पारंपरिक वेश-भूषा में थे. उन्होंने बताया कि आज का दिन संताल परगना के लिये एेतिहासिक है. आज संताल में एक और हूल करने की जरूरत है. […]
बोओरीजोर : बोआरीजोर मे भी जिप सदस्य बाबूलाल मरांडी व रामजी साह ने अमर शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. जिप सदस्य बाबूलाल आदिवासी के पारंपरिक वेश-भूषा में थे. उन्होंने बताया कि आज का दिन संताल परगना के लिये एेतिहासिक है. आज संताल में एक और हूल करने की जरूरत है. हाल के दिनों में जिस प्रकार से आदिवासी संस्कृति पर हमला किया गया है उसे भुलाया नहीं जा सकता हे. वैसे लोगों को चिह्नित कर खदेड़ के भगाने की आवश्यकता है.