स्कूलों में एक सप्ताह में खरीदें बेंच-डेस्क गुरुगोष्ठी में बीइओ ने दिये निर्देश

गोड्डा : प्राथमिक विद्यालय सरकंडा परिसर में मासिक गुरु गोष्ठी में गोड्डा पूर्वी के प्रधानाध्यापक व प्रभारी एचएम ने भाग लिया. अध्यक्षता बीइइओ जया देवी ने की. बीइइओ ने कहा कि विकास संध्या पर होने वाले कार्यक्रम पर ध्यान देना है. ड्रॉपआउट बच्चे की रिपोर्ट करनी है. बेंच-डेक्स एक सप्ताह के अंदर खरीदे जाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2017 3:52 AM

गोड्डा : प्राथमिक विद्यालय सरकंडा परिसर में मासिक गुरु गोष्ठी में गोड्डा पूर्वी के प्रधानाध्यापक व प्रभारी एचएम ने भाग लिया. अध्यक्षता बीइइओ जया देवी ने की. बीइइओ ने कहा कि विकास संध्या पर होने वाले कार्यक्रम पर ध्यान देना है. ड्रॉपआउट बच्चे की रिपोर्ट करनी है. बेंच-डेक्स एक सप्ताह के अंदर खरीदे जाने के आदेश का पूरी तरह से पालन करना है.

सीसीइ पार्ट तालिका एफ1 परीक्षा लेने का कार्य करें. बिजली वायरिंग, विकास अनुदान, पोशाक आदि का क्रय आदि करने पर जोर दिया. डीडीओ द्वारा सभी को एचआरएमएस कराने की बातों पर जोर दिया गया. बीइइओ ने कहा कि सिविल वर्क के तहत सभी कामों को ससमय करें. अधूरे पड़े किचन शेड निर्माण कार्य को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया. सत्र 2018-19 की पुस्तक डिमांड देने की बात कही गयी. इस दौरान जेइ मो कमालुद्दीन, सुबोध कुमार, अमरेंद्र कुमार, बमबम कुमार, मो मुख्तार, रूपम, दिव्यानंद, राजीव, सुधा कुमारी, मीना कुमारी, बबिता कुमारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version