सुंदरपहाड़ी की सड़कें खोल रही विकास की पोल

उदासीनता. गोड्डा-सुंदरपहाड़ी मार्ग में जगह-जगह उभरे खतरनाक गड्ढे, हादसे की लंबी हो रही फेहरिस्त गोड्डा-सुंदरपहाड़ी मुख्य सड़क में आधा दर्जन स्थानों पर खतरनाक गड्ढे उभर गये हैं. सड़क हादसों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. सुंदरपहाड़ी को विकास की मुख्यधारा में जोड़ कर नक्सल के प्रभाव से मुक्त कराने का सरकारी दावा भी खोखला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 4:54 AM

उदासीनता. गोड्डा-सुंदरपहाड़ी मार्ग में जगह-जगह उभरे खतरनाक गड्ढे, हादसे की लंबी हो रही फेहरिस्त

गोड्डा-सुंदरपहाड़ी मुख्य सड़क में आधा दर्जन स्थानों पर खतरनाक गड्ढे उभर गये हैं. सड़क हादसों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. सुंदरपहाड़ी को विकास की मुख्यधारा में जोड़ कर नक्सल के प्रभाव से मुक्त कराने का सरकारी दावा भी खोखला साबित हो रहा है. सुंदरपहाड़ी के हालात को देखते हुए विकास जरूरी है. प्रशासनिक अधिकारी व नुमाइंदे को इस दिशा में खास पहल करनी होगी.
गोड्डा : नक्सल प्रभावित सुंदरपहाड़ी प्रखंड की सड़कें विकास की पोल खोल रही है. गोड्डा-सुंदरपहाड़ी मार्ग में जगह-जगह खतरनाक गड्ढे उभर गये हैं. हादसे की आशंका बनी रहती है. स्थिति ऐसी हो गयी है कि आवाजाही के दौरान वाहन चालक हनुमान चालीसा पढ़ने लगते हैं. जर्जर सड़क होने के कारण हादसों की फेहरिस्त भी लंबी होती जा रही है. सरकारी नुमाइंदे व प्रशासनिक अधिकारी सुंदरपहाड़ी इलाके का विकास कर नक्सल प्रभाव से मुक्त कराने का दावा तो जरूर करते हैं.
पर धरातल पर वैसा कुछ नहीं देख जा रहा है. चार पांच स्थानों में हर समय लोगों को दुर्घटना का भय बना रहता है. सुंदरपहाड़ी के रास्ते लोग पाकुड़ जिला के लोग भी आवाजाही करते हैं. जर्जर सड़क को ठीक करने के दिशा में प्रशासनिक कवायद धीमी है.
ऐसे हालात में जवानों को एलआरपी चलाने में भी होती है परेशानी
दूसरी ओर ये सड़क काफी महत्वूपर्ण इस मायने में है कि इस रास्ते से ही होकर सुंदरपहाड़ी के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एलआरपी करने पुलिस जाती है. अगर किसी तरह की अनहोनी होने पर क्षेत्र से जिला मुख्यालय पहंचने में वाहनों को सड़क जर्जर रहने से विलंब हो सकता है. एंबुलेंस को भी गड्ढो का उछाल पार कर ही सदर अस्पताल पहुंचना पड़ेगा. सड़क मरम्मत करने को लेेकर कई बार प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में सदस्यों द्वारा मामला उठाया था. लेकिन गड्ढों को भरे जाने के दिशा में प्रखंड प्रसाशन व विभाग की ओर से लापरवाही बरती जा रही है. कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं शिक्षक
सुंदरपहाड़ी गोड्डा के रास्ते प्रतिदिन जिला मुख्यालय से सैकड़ों शिक्षक सुंदरपहाड़ी के सुदूर क्षेत्र के स्कूंलो में बच्चों को पढ़ाने जाते है. सड़क में गड्ढा होने से शिक्षकों को हमेशा हादसा होने की आशंका बनी रहती है.
कई बार सुंदरपहाड़ी मार्ग के मामले को लेकर बीस सूत्री की बैठक में बीडीओ व सड़क निर्माण विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. लेकिन इस ओर कोई कार्य नहीं किया जा सका है. सड़क मरम्मत कराये जाने की मांग डीसी से करते हैं.”
– अनिल कुमार साहा, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version