मतदाता पर्ची वितरण का प्रतिवेदन जल्द करें जमा : बीडीओ
102 मतदान केंद्र बोरियो विधानसभा एवं 32 मतदान केंद्र बरहेट विधानसभा के अंतर्गत आता है
बोआरीजोर प्रखंड के सभागार भवन में बीएलओ, सुपरवाइजर, सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने की. उन्होंने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होगा. प्रखंड के अंतर्गत 134 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 102 मतदान केंद्र बोरियो विधानसभा एवं 32 मतदान केंद्र बरहेट विधानसभा के अंतर्गत आता है. सभी मतदान केंद्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए. मतदान केंद्र पर बिजली, शौचालय, पीने का पानी, दिव्यांग मतदाता के लिए रैंप की सुविधा होनी चाहिए. मतदान के दौरान मतदान कर्मी, मतदाता एवं पुलिस बल को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए. मतदान केंद्र पर पहुंचने के लिए रास्ते का भी बारीकी से निरीक्षण करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्र पर मतदाता पर्ची वितरण के लिए दिया गया था. पर्ची वितरण का प्रतिवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा करने को कहा गया. मौके पर बीपीओ संजीव कुमार, सुबोध कुमार, आशीष रंजन, श्याम हेंब्रम, संतोष मंडल, शशिधर यादव, निर्मल भगत, अनिरुद्ध आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है