आंगनबाड़ी केंद्रों के लिये सीओ को जमीन उपलब्ध कराने का डीसी ने िदया निर्देश
डीसी ने जिला स्तरीय समन्वय समिति के सदस्यों के साथ की बैठक सर्पदंश से मृत लोगों में मुआवजा राशि भुगतान के लिए मांगी सूची गोड्डा : समाहरणालय के सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक डीसी भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें डीसी श्री सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्रों लिये संबंधित अंचल अधिकारी को […]
डीसी ने जिला स्तरीय समन्वय समिति के सदस्यों के साथ की बैठक
सर्पदंश से मृत लोगों में मुआवजा राशि भुगतान के लिए मांगी सूची
गोड्डा : समाहरणालय के सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक डीसी भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें डीसी श्री सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्रों लिये संबंधित अंचल अधिकारी को शीघ्र की जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. राष्ट्रीय उच्च पथ एनएच के लिए कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल विभाग को शीघ्र की अधियाचना भेजने को कहा है. डीसी ने सर्पदंश से मरने वालों की सूची वन विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. ताकि मृतक के आश्रितों को मुआवजा राशि दिया जा सके. डीसी ने उपस्वास्थ्य केंद्र देवदांड़ एवं बलबड्डा के लिए भी जमीन चिह्नित कर आवंटित करने का निर्देश सीओ को दिया है.
डीबीटी एवं आधार सिडिंग के से संबंधित बीडीओ को अविलंब सूची उपलब्ध कराने को कहा है. बैठक में महगामा एसडीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि उर्दू शिक्षक की बहाली में उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी जाती है. जबकि वे इस समिति के सदस्य हैं. डीसी ने कहा कि डीइओ शीघ्र ही एसडीओ के साथ बैठक कर सारी जानकारी उपलब्ध करायें. बैठक में डीडीसी वरुण रंजन, एसी अनिल तिर्की, डीआरडीए निदेशक अरुण एक्का, सीएस प्रवीण राम, एसडीओ संजय पांडेय, डीपीआरओ रवि कुमार आदि उपस्थित थे.