गोड्डा : स्थानीय बेथेल मिशन स्कूल के सभागार में राज्य परियोजना निदेशक ए मैथ्यू ने सीआरपी- बीआरपी कर्मियों के साथ बैठक की. कहा कि एसएमसी की बैठक में मुखिया की भागीदारी सुनिश्चित करें. बच्चों के बैंक खाता एवं आधार निर्माण कार्य में सहयोग करें. ब्लॉक वाइज टीम बीआरपी- सीआरपी का टीम बना कर स्कूलों का निरीक्षण करायें. निदेशक के समक्ष बातों को रखते हुए कहा कि एसबीआइ महगामा पांच से अधिक खाता खोलने को तैयार नहीं है.
ठाकुरगंगटी के पीएनबी को छोड़ सभी में समस्याएं है. एक हजार रुपये खाता खोलने में मांगा जा रहा है. निदेशक ने डीएसइ को मामले में निर्देश देकर बैंकों से आने वाली परेशानियों को दूर करने व शत प्रतिशत बच्चों का खाता खोलने का निर्देश दिया. निदेशक ने ड्रॉप ऑउट बच्चों को स्कूल पहुंचाये जाने का निर्देश दिया. इस दौरान डीडीसी वरुण रंजन, डीएसइ अशोक कुमार झा, प्रभारी एडीपीओ शंभुदत मिश्रा समेत परियोजना के सभी कर्मचारी उपस्थित थे.