स्कूली बच्चों का खाता खुलने पर ही मिलेगा वेतन
डीएसइ ने शिक्षक व संकुल साधन सेवियों को दिया अल्टीमेटम शत प्रतिशत लक्ष्य को 31 जुलाई तक पूरा करने का दिया निर्देश गोड्डा : जिले के सभी स्कूलों के बच्चों का खाता खुलवाने व आधार सीडिंग का लक्ष्य पूरा किये जाने का टास्क बैंक बार प्रतिनियोजित शिक्षक व संकुल साधनसेवियों को दिया गया है. यह […]
डीएसइ ने शिक्षक व संकुल साधन सेवियों को दिया अल्टीमेटम
शत प्रतिशत लक्ष्य को 31 जुलाई तक पूरा करने का दिया निर्देश
गोड्डा : जिले के सभी स्कूलों के बच्चों का खाता खुलवाने व आधार सीडिंग का लक्ष्य पूरा किये जाने का टास्क बैंक बार प्रतिनियोजित शिक्षक व संकुल साधनसेवियों को दिया गया है. यह टास्क डीएसइ अशोक कुमार झा ने दिया है. इस संबंध में जारी पत्र में उन्होंने कहा है कि जिन स्कूलों का लक्ष्य पूरा नहीं होगा, वैसे स्कूलों के निकासी पर रोक लगा दी जायेगी. खाता खुलवाने व आधार सीडिंग के लक्ष्य पूरा होने पर ही बीइइओ की ओर से अनापत्ति प्रमाण (एनओसी) दिये जायेंगे.
इसके बाद ही वेतन अथवा मानदेय की निकासी हो सकेगी. इस निर्देश का अक्षरश: अनुपालन करते हुए 31 जुलाई तक कार्य पूरा करने को कहा है. उन्होंने लक्ष्य को कृषि अवकाश अवधि में ही पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि इस कार्य में सीआरपी- बीआरपी को भी लगाया जायेगा. वहीं डीएसइ ने इस कार्य के अनुश्रवण की संपूर्ण जिम्मेवारी संबंधित बैंक बार प्रतियोनियोजित शिक्षक व संकुल साधनसेवी को दी है.