मृतक पीयूष के परिजनों ने पुलिस पर दबाव बनाने का लगाया आरोप
एसपी से मिल कर सौंपा आवेदनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में […]
एसपी से मिल कर सौंपा आवेदन
एसपी ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया
गोड्डा : गोड्डा के बंदनवार में कुछ माह पहले पीयूष की हत्या हुई थी. मामले को लेकर शनिवार को पीयूष के परिजन एसपी हरिलाल चौहान से मिले. परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मिल कर पुलिस पर ही दबाव बनाने का आरोप लगाया है. परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को इस बाबत आवेदन भी दिया है. पीयूष के पिता सुदामा मिश्र ने बताया है कि कांड के अभियुक्त गौरव दुबे व अभिनव कुमार दुबे को पुलिस ने रिमांड पर लिया था. इसी दिन पथरगामा थाना की पुलिस ने भी सुदामा मिश्र व उनकी पत्नी को पथरगामा थाना आने को कहा. परिजनों ने यह भी बताया कि पथरगामा थाना की पुलिस हत्यारोपितों को लेकर कठोर नहीं है.
उन्होंने बताया कि पुलिस रिमांड में केवल अभियुक्तों से पूछताछ की जाती है. लेकिन अनुसंधानकर्ता द्वारा उल्टे कांड को सूचित करने वाले परिजनों पर ही दबाव बनाये जाने का काम किया जा रहा है. परिजनों ने कहा कि बेटे की मौत के बाद वे बुरी तरह टूट चुके हैं. लेकिन उनकी दर्द को देखने वाला कोई नहीं है. बताया कि पूरा परिवार सदमे में हैं. जबकि पुलिस आधी रात में फोन कर परेशान करने का काम कर रही है. पुलिस अधीक्षक से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है.