जनसंवाद में थी शिकायत, अंचल प्रशासन ने की कार्रवाई
अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था. नहीं हटने पर रविवार को 33 घरों को खाली कराया गया था. सोमवार को 42 घरों जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया है. -राजू कमल, सीओ पथरगामा. दुर्गा मंदिर रोड में बह रहा दूषित पानी गोड्डा नगर : स्थानीय बाबूपाड़ा के बड़ी दुर्गा मंदिर रोड […]
अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था. नहीं हटने पर रविवार को 33 घरों को खाली कराया गया था. सोमवार को 42 घरों जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया है.
-राजू कमल, सीओ पथरगामा.
दुर्गा मंदिर रोड में बह रहा दूषित पानी
गोड्डा नगर : स्थानीय बाबूपाड़ा के बड़ी दुर्गा मंदिर रोड में नाले का गंदा पानी बह रहा है. इस कारण श्रद्धालुओं को आवागमन करने में परेशानी हो रही है. मुहल्ले वासियों ने बताया कि कच्चा नाला होने के कारण दूषित पानी का बहाव सड़क पर हो रहा है.
डीजल की किल्लत से किसान परेशान
सोमवार की सुबह शहर के कई पेट्रोल पंपों पर डीजल की कमी से लोग खासे परेशान रहे. खरीफ की खेती चरम पर होने के कारण सबसे अधिक भीड़ किसानों की थी. ट्रैक्टर व पटवन आदि कार्यों को लेकर भी जिले में लगभग सभी प्रखंडों में डीजल की खपत बढ़ जाती है.और ऐसे समय में तेल की किल्लत पेट्रोल पंपो पर निश्चित रूप से परेशान करने वाला था. इसको लेकर ही लोग परेशान हो रहे थे. दोपहर 12 बजे बद्री पेट्रोल पंप पर डीजल मिलने के बाद ही भीड़ कम हुई.