ग्रामीण करेंगे वोट का बहिष्कार

aकिसी ने नहीं दिलाया आदिवासियों को उनका हक ठाकुरगंगटी : प्रखंड के फुलवरिया पंचायत के समदा गांव के ग्रामीणों ने इस बार एक स्वर से वोट बहिष्कार करने की बात कही है. ग्रामीण प्रेमकुमार हांसदा, श्यामसुंदर टुडू, श्री लाल टुडू, ताला मुमरू, मनीषा हेंब्रम, शांति टुडू, कमोली मुमरू, तालाबीटी सोरेन आदि ने बताया कि गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2014 4:04 AM

aकिसी ने नहीं दिलाया आदिवासियों को उनका हक

ठाकुरगंगटी : प्रखंड के फुलवरिया पंचायत के समदा गांव के ग्रामीणों ने इस बार एक स्वर से वोट बहिष्कार करने की बात कही है. ग्रामीण प्रेमकुमार हांसदा, श्यामसुंदर टुडू, श्री लाल टुडू, ताला मुमरू, मनीषा हेंब्रम, शांति टुडू, कमोली मुमरू, तालाबीटी सोरेन आदि ने बताया कि गांव में मूलभूत संसाधनों का घोर अभाव है.

आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस दिशा में काम नहीं किया और न ही ग्रामीणों की सुधी ली. गांव में न तो बिजली है और न ही सड़क. समदा गांव की आबादी साढ़े चार सौ से पांच सौ तक की है. ग्रामीणों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने विकास के नाम पर छला है. बारिश के समय सड़क पर पानी भर जाता है. गांव में कोई बीमार पड़ गया तो अस्पताल पहुंचते पहुंचते दम तोड़ देता है. इस बार के चुनाव में हम ऐसे प्रत्याशियों को सबक सिखायेंगे.

Next Article

Exit mobile version