राहुल गांधी आज चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
गोड्डा : कांग्रेस पाटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह स्टार प्रचारक राहुल गांधी आज गोड्डा आ रहे हैं. श्री गांधी स्थानीय मेला मैदान में जनता को संबोधित करेंगे. डीसी राजेश शर्मा ने श्री गांधी के कार्यक्रम के संबंध में कई अहम जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्थानीय कॉलेज मैदान में हेलीपैड बनाया गया है. जहां उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा. कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेश मंडल एवं इरफान अंसारी के अनुसार राहुल गांधी के कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद, केएन त्रिपाठी, कांग्रेस के प्रत्याशी फुरकान अंसारी के अलावा घटक दलों के नेता मौजूद रहेंगे. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सड़क मार्ग से गोड्डा पहुंचेंगे.