अनुमंडल कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

विरोध . किसानों की समस्याओं पर भाकपा कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी भाकपा के राज्य परिषद सदस्य ने केंद्र व राज्य पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्ज के बोझ तले दबे किसान आज आत्महत्या करने को विवश हैं. एक तरफ सरकार किसानों के कर्ज माफ करने की बात कहती है तो दूसरी तरफ इस ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 5:43 AM

विरोध . किसानों की समस्याओं पर भाकपा कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

भाकपा के राज्य परिषद सदस्य ने केंद्र व राज्य पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्ज के बोझ तले दबे किसान आज आत्महत्या करने को विवश हैं. एक तरफ सरकार किसानों के कर्ज माफ करने की बात कहती है तो दूसरी तरफ इस ओर कोई पहल नहीं हो रही है. राज्य के किसान फटेहाली में हैं.
महगामा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाकपा ने मंगलवार को किसानों की विभिन्न समस्या समेत पंद्रह सूत्री मांगों को लेकर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. भाकपा के राज्य परिषद सदस्य सह जिप सदस्य रामजी साह की अगुआई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने महगामा प्रखंड मुख्यालय के पास से अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर नारा बुलंद करते हुए रैली निकाली और धरना दिया. इस अवसर पर श्री साह ने कहा कि पूरे झारखंड में आये दिन किसान आत्महत्या कर रहें है.
कर्ज की बोझ से दबे किसान आत्महत्या करने को विवश हैं. एक तरफ किसान के उत्थान के लिए सरकार करोड़ों की योजनाएं चला रही है, धरातल पर नजर डालें तो किसान फटेहाल में नजर आते हैं. श्री साह ने कहा कि सीएनटी- एसपीटी एक्ट में संशोधन को रद्द नहीं किया गया तो पूरे झारखंड में आदिवासी व गैर आदिवासी की जमीन बड़े- बड़े उद्योगपतियों को औने-पौने भाव में सरकार दे देगी. सुंदर जलाशय व राजमहल परियोजना से निकालने वाले बेकार पानी को सिंचाई के कामों में उपयोग करने के प्रति प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए श्री साह ने कहा कि किसानों को फसल बीमा का उचित लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने धान केंद्र में हुए घोटाले की अविलंब जांच करने की मांग की. इसके अलावा सभी गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराने, राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का नाम जोड़ने, गरीबी रेखा से नीचे गुजर- बसर करने वाले को बीपीएल कार्ड मुहैया कराये जाने आदि से संबंधित एक मांग पत्र एसडीओ के माध्यम से सरकार को प्रेषित किया. मौके पर पूर्व राज्य सदस्य सह जिला मंत्री राम स्वरूप, सोनाराम मढ़ैया, राधा प्रसाद साह, सुरेंद्र, प्रेम लाल, वायलेट मुर्मू आदि उपस्थित थे.
कहा, कर्ज के बोझ से किसान कर रहे आत्महत्या
सुंदर जलाशय व राजमहल परियोजना से निकलने वाले बेकार पानी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया

Next Article

Exit mobile version