मेहरमा में 28 घंटे से ब्लैक आउट

गोड्डा-महगामा 33केवीए मेन लाइन में आयी खराबी बच्चों की पढ़ाई के अलावा पेयजल आपूर्ति बाधित मेहरमा : मूसलधार बारिश के दौरान गोड्डा-महगामा 33 केवीए लाइन में फॉल्ट आने के बाद मेहरमा में पिछले 28 घंटे से ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई है. इससे बच्चों की पढ़ाई के अलावा पेयजल संकट से लाेग जूझ रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 5:44 AM

गोड्डा-महगामा 33केवीए मेन लाइन में आयी खराबी

बच्चों की पढ़ाई के अलावा पेयजल आपूर्ति बाधित
मेहरमा : मूसलधार बारिश के दौरान गोड्डा-महगामा 33 केवीए लाइन में फॉल्ट आने के बाद मेहरमा में पिछले 28 घंटे से ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई है. इससे बच्चों की पढ़ाई के अलावा पेयजल संकट से लाेग जूझ रहे हैं. मोबाइल भी चार्ज नहीं हो पाता है. ग्रामीण धनंजय कुमार सिन्हा, डिंपल कुमार, संजय कुमार, गार्डेन कुमार, मुकेश कुमार, विकास कुमार, धीरज कुमार आदि ने बताया कि सोमवार कि दोपहर करीब 12 बजे गयी बिजली 28 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं आयी है. बारिश होने से थोड़ी बहुत गरमी से राहत मिला है. किंतु लगातार इतने घंटे से पानी की सप्लाइ नहीं हो पाने के कारण पेयजल संकट गहरा गया है.
क्या कहते हैं ग्रिड के ऑपरेटर
बोरमा ग्रिड के ऑपरेटर गौतम कुमार ने बताया कि 33 हजार मेन लाइन में फॉल्ट हो जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है. धनकुंडा ग्रिड से सूचना मिलने के बाद ही आपूर्ति बहाल की जा सकती है.
छात्रों को दी लोकतंत्र में वोट की अहमियत की जानकारी

Next Article

Exit mobile version