17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र को कालाजारमुक्त बनाने पर दिया जोर

खोज पखवारा. नियुक्त टीम ने सुंदरपहाड़ी, बोआरीजोर, पोड़ैयाहाट व ठाकुरगंगटी का किया दौरा क्षेत्र में संचालित कार्यों की जानकारी ली वहीं सहिया को प्रति रोगी 400 रुपये क्षतिपूर्ति के दिये जायेंगे गोड्डा : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के निर्देश पर राज्य से प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी सह डिप्टी डायरेक्टर डॉ एलएन बाड़ा की टीम ने सुंदरपहाड़ी, […]

खोज पखवारा. नियुक्त टीम ने सुंदरपहाड़ी, बोआरीजोर, पोड़ैयाहाट व ठाकुरगंगटी का किया दौरा

क्षेत्र में संचालित कार्यों की जानकारी ली
वहीं सहिया को प्रति रोगी 400 रुपये क्षतिपूर्ति के दिये जायेंगे
गोड्डा : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के निर्देश पर राज्य से प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी सह डिप्टी डायरेक्टर डॉ एलएन बाड़ा की टीम ने सुंदरपहाड़ी, बोआरीजोर, पोड़ैयाहाट व ठाकुरगंगटी में कालाजार खोज पखवारा तहत संचालित कार्यों की जानकारी ली. डॉ बाड़ा के साथ टीम सदस्यों में राज्य से प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक कालीचरण, जिला से डीएमओ डॉ राम प्रसाद व एसआइ अनिल कुमार मुख्य रूप से शामिल थे. डीएमओ डॉ प्रसाद ने बताया कि टीम ने कालाजार के कार्यों के गतिविधियों का अवलोकन किया.
डॉ बाड़ा ने रोगियों के उपचार के उपरांत तुरंत क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान करने का निर्देश सभी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया. डॉ बाड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पांच सौ तथा राज्य सरकार की ओर से 6100 रुपये क्षतिपूर्ति राशि रोगी को दिया जायेगा. साथ ही रोगी के एक परिजन को 500 रुपये व सहिया को प्रति रोगी 400 रुपये क्षतिपूर्ति राशि दिये जाने का निर्देश दिया. वहीं त्रुटि पाये जाने पर व्यवस्था को दुरूस्त करने का निर्देश कर्मियों को दिया. साथ ही दवा की उपलब्धता की भी जांच किया.
कालाजार के रोगियों को दिये जायेंगे कुल 6600 रुपये
ठाकुरगंगटी रेफरल अस्पताल के स्पेशल वार्ड में हो रोगियों का इलाज
डॉ बाड़ा ने ठाकुरगंगटी रेफरल अस्पताल में निरीक्षण के दौरान कहा कि यहां कालाजार के रोगी के लिए स्पेशन वार्ड बनाया गया है. रोगी को स्पेशल वार्ड में भर्ती कर जांच व इलाज करने की बता कही. वहीं कहा कि राज्य के निर्देश के आलोक में क्षेत्र में संभावित रोगी के आरके 39 की जांच कर्मियों को नहीं करना है. मलेरिया की जांच के उपरांत संभावित रोगी के कालाजार की जांच करना है.
वीबीडी सलाहकार ने लिया जायजा
इधर, जिला वीबीडी सलाहकार ने प्रभावित चार प्रखंडों का निरीक्षण कर जुलाई माह में किये जा रहे एमटीएस, केटीएस, एसआई, सहिया व एमपीडब्ल्यू के कार्यों का पर्यवेक्षण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें