पुल बाढ़ के पानी में डूबा, दो घंटे तक आवागमन प्रभावित

परेशानी. तीन दिन से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, चांदा उफनाई ठाकुरगंगटी : प्रखंड के मेहरमा-ठाकुरगंगटी मुख्य मार्ग पर चांदा गांव के पास बुधवार को चांदा नदी पर बने पुल के ऊपर करीब चार फीट उपर पानी बहने के कारण करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा. इस दौरान मुख्य मार्ग पर वाहनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 6:23 AM

परेशानी. तीन दिन से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, चांदा उफनाई

ठाकुरगंगटी : प्रखंड के मेहरमा-ठाकुरगंगटी मुख्य मार्ग पर चांदा गांव के पास बुधवार को चांदा नदी पर बने पुल के ऊपर करीब चार फीट उपर पानी बहने के कारण करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा. इस दौरान मुख्य मार्ग पर वाहनों के आवागमन प्रभावित रहने से लाेगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण बुधवार को उपरी सतह से आये पानी के तेज बहाव से आवागमन बाधित रहा.
तेज बारिश से पुल पर बढ़ रहा था दबाव
तेज बारिश के कारण मंगलवार की रात से ही नदी में पानी उतर आया था. बुधवार की सुबह पुल के उपर पानी का दबाव धीरे-धीरे बढ़ने लगा. देखते ही देखते पुल पर करीब चार फीट पानी का बहाव होने लगा. लोग पानी की रफ्तार देख कर किसी ने भी इसे पार करने की जहमत नहीं उठायी. जिससे करीब दो घंटे तक आवागमन पूरी तरह से प्रभावित रहा. दर्जनों की संख्या में वाहनों की लंबी कतार पुल के दोनों छोर पर लग गयी.
दो माह में तीसरी बार आवागमन बाधित
जून माह से लेकर अब तक चांदा नदी के पुल के उपर पानी के बहाव के कारण अब तक करीब तीन बार आवागमन बाधित हुआ है. बताया जाता है कि राजमहल पहाडी क्षेत्र व मंडरों पहाड के पास से चांदा नदी का उदगम है. उपरी एरिया से पानी कार बहाव तेज रहने के कारण नदी से पुल की उंचाई कम रहने की वजह से पानी का बहाव तेज हो जाता है.

Next Article

Exit mobile version