शहर को हरा-भरा रखने की मुहिम तेज
शनि मंदिर के निकट लगाये गये नौ पौधे गोड्डा : शहर को हरा- भरा रखने की मुहीम तेज कर दी गयी है. नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने इसके लिए पहल किया है. गोड्डा कोर्ट के जीपी सहित अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व सदस्यों ने सोमवार को पौधारोपण किया. कारगिल चौंक- सदर अस्पताल मार्ग […]
शनि मंदिर के निकट लगाये गये नौ पौधे
गोड्डा : शहर को हरा- भरा रखने की मुहीम तेज कर दी गयी है. नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने इसके लिए पहल किया है. गोड्डा कोर्ट के जीपी सहित अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व सदस्यों ने सोमवार को पौधारोपण किया. कारगिल चौंक- सदर अस्पताल मार्ग में शनि मंदिर के निकट गांधी मैदान के पूर्वी छोर के सड़क के किनारे पौधारोपण किया गया. पौधारोपण से पूर्व पंडित भार्गव व नंप अध्यक्ष, जीपी व बार अध्यक्ष एवं अधिवक्ता की ओर से रक्षासूत्र बांध कर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया गया.
नगर अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र को हरा भरा रखने के लिए शनि मंदिर के नजदीक कुल नौ पौधे लगाये गये. पौधारोपण कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार झा, जीपी देवेंद्र प्रसाद सिंह, महासचिव योगेशचंद्र झा, वरीय अधिवक्ता केडी सहाय, एपीपी विनय कुमार राणा, सीताराम यादव, दिलीप तिवारी, सादिक अहमद, रतन दत्ता, केशव देव, अजीत सहाय, नंदलाल परशुरामका, कुंदनलाल, अमित बोस आदि उपस्थित थे.