तियोडीह में 24 घंटे से चिप्स लदा ट्रक फंसा, दिन भर आवाजाही प्रभावित

गोड्डा : सुंदरपहाड़ी-गोड्डा मुख्य मार्ग के तियोडीह गांव के पास 24 घंटे से चिप्स लदा ट्रक के गड्ढे में फंसे रहने के कारण मुख्य मार्ग से होकर गुजरने वाले विभिन्न वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही. सरकंडा चौक से महज पांच सौ मीटर व मुफस्सिल थाना समीप ही ट्रक फंसा है. जानकारी के मुताबिक रात करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 5:29 AM

गोड्डा : सुंदरपहाड़ी-गोड्डा मुख्य मार्ग के तियोडीह गांव के पास 24 घंटे से चिप्स लदा ट्रक के गड्ढे में फंसे रहने के कारण मुख्य मार्ग से होकर गुजरने वाले विभिन्न वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही. सरकंडा चौक से महज पांच सौ मीटर व मुफस्सिल थाना समीप ही ट्रक फंसा है. जानकारी के मुताबिक रात करीब 11 बजे पाकुड़ से चिप्स लदा ट्रक शहर की ओर आ रहा था. तियोडीह गांव के पास घुटने भर गड्ढे में जा फंसा. जोर आजमाइस के बावजूद ट्रक को निकालने में सफलता नहीं मिली. गुरुवार की सुबह जेसीबी से ट्रक को निकालने का प्रयास किया गया मगर कोई फायदा नहीं हुआ.

सूचना के बाद जाम हटाने पहुंची पुलिस
वाहन फंसने की जानकारी नगर थना की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने भी जाम स्थल पर पहुंचकर वाहन को जैसे तैसे निकलवाने में मदद की. मालूम हो कि उक्त मार्ग पर आये दिन वाहन फंस जाते हैं. रास्ते की हालत बद से बदतर हो गयी है. नगर थाना के एसआइ दूधनाथ सिंह भी पहुंचे तथा भीड़ भाड़ होने से बचाया.

Next Article

Exit mobile version