सबने मुसलमानों को ठगा : खालिद

स्थानीय भतडीहा मुहल्ले के मैदान में जेवीएम अल्पसंख्यक मोरचा जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष खालिद खलील हेलीकॉप्टर से गोड्डा पहुंचे. श्री खलीद के साथ लोकसभा प्रभारी अजीत कुमार महात्मा साथ थे. जबकि विधायक सह लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप यादव पूर्व से मंचासीन थे. मौके पर जेवीएम नेताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2014 5:30 AM

स्थानीय भतडीहा मुहल्ले के मैदान में जेवीएम अल्पसंख्यक मोरचा जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष खालिद खलील हेलीकॉप्टर से गोड्डा पहुंचे. श्री खलीद के साथ लोकसभा प्रभारी अजीत कुमार महात्मा साथ थे. जबकि विधायक सह लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप यादव पूर्व से मंचासीन थे. मौके पर जेवीएम नेताओं में अमरनाथ टेकरीवाल, वेणु चौबे, दिलीप कुमार साह, रामलखन यादव आदि उपस्थित थे.