गोड्डा-रामगढ़ मार्ग स्थित अगियाबांध की है घटना
Advertisement
हाइवा की चपेट में आने से 40 वर्षीय महिला की मौत
गोड्डा-रामगढ़ मार्ग स्थित अगियाबांध की है घटना मुआवजे की मांग पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम पुत्र के साथ तालझारी से जमकुदर जा रही थी महिला गोड्डा/पोड़ैयाहाट : देवदांड़ थाना क्षेत्र के गोड्डा-रामगढ़ मार्ग पर अगियामोड़ से थोड़ा आगे अगियाबांध के पास हाइवा की चपेट में आने से अशरून बीबी 40 वर्ष की मौत घटना […]
मुआवजे की मांग पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
पुत्र के साथ तालझारी से जमकुदर जा रही थी महिला
गोड्डा/पोड़ैयाहाट : देवदांड़ थाना क्षेत्र के गोड्डा-रामगढ़ मार्ग पर अगियामोड़ से थोड़ा आगे अगियाबांध के पास हाइवा की चपेट में आने से अशरून बीबी 40 वर्ष की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी देवदांड़ थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाइवा को जब्त कर थाने ले गयी. परिजनों के दुर्घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इस बाबत परिजनों ने बताया कि जमकुदर गांव निवासी नूर मोहम्मद की पत्नी अशरून बीबी थी. मृतिका अपने पुत्र फारूख अंसारी के साथ बाइक से तालझारी गांव से जमकुदर अपने घर जा रही थी. अगियाबांध के करीब सड़क सकरा होने के कारण पुत्र ने बाइक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया. इस क्रम में तेज रफ्तार से जा रही हाइवा ने महिला को चपेट में ले लिया. इससे उसकी मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गयी.
मुआवजा दिये जाने के आश्वासन के बाद हटा जाम
इधर, अनियंत्रित वाहनों के परिचालन के विरोध में ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक अगियामोड़ के पास सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण अनियंत्रित परिचालन पर रोक व परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची व ग्रामीणों को समझा कर मुआवजा दिये जाने का आश्वासन देकर जाम हटाया.
” हाइवा की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद चालक फरार हो गया. हाइवा को जब्त कर लिया गया है.”
-अनुज कुमार यादव, एएसआइ देवदांड़ थाना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement