पोखर में डूब बच्ची की मौत

हादसा. जमायडीह पंचायत के धगरवा गांव की है घटना दोपहर में पोखर में स्नान करने गयी थी बच्ची गहरे पानी में जाने के कारण डूबने से हुई मौत आधा घंटा मशक्कत कर ग्रामीणों ने निकाला शव महगामा : महगामा थाना क्षेत्र के जमायडीह पंचायत के धगरवा पोखर में डूबने से 10 वर्षीय बच्ची रूपा कुमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 3:57 AM

हादसा. जमायडीह पंचायत के धगरवा गांव की है घटना

दोपहर में पोखर में स्नान करने गयी थी बच्ची
गहरे पानी में जाने के कारण डूबने से हुई मौत
आधा घंटा मशक्कत कर ग्रामीणों ने निकाला शव
महगामा : महगामा थाना क्षेत्र के जमायडीह पंचायत के धगरवा पोखर में डूबने से 10 वर्षीय बच्ची रूपा कुमारी की डूबने से मौत हो गयी. घटना दोपहर तीन बजे की है. ग्रामीणों ने बताया कि जमायडीह गांव निवासी मजदूर अशोक यादव की पुत्री रूपा कुमारी पोखर में स्नान करने गयी थी. गहरे पानी में चले जाने से डूब गयी. पोखर में डूबने के बाद नहाने गयी गांव की चार पांच बच्चियों ने हो हल्ला मचा कर ग्रामीणों को जुटाया. जुटे ग्रामीणों ने करीब आधा घंटा तक पोखर में तैराकी कर बच्ची को बाहर निकाला.
लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. बच्ची ने दम तोड़ दिया था. बच्ची अशोक यादव की पुत्री है. ग्रामीणों ने बताया कि उसकी मां शिखा देवी बच्ची की देखरेख करती है. रूपा कुमारी उसकी बड़ी बेटी थी. इसके अलावा उसे चार और छोटी बेटी है. परिवार का भरण-पोषण करने के लिए उसके पिता परदेश में मजदूरी करते हैं. घर चलाने के लिए मां शिखा देवी भी मजदूरी करती है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी उसके पिता को दूरभाष पर दी है.
महगामा पुलिस को सूचना नहीं : घटना के संबंध में महगामा पुलिस को जानकारी नहीं है. परिजनों ने घटना को लेकर पुलिस को सूचना नहीं दी है. सामाचार लिखे जाने तक पुलिस गांव नहीं नहीं पहुंच पायी थी.
रक्षाबंधन की खुशी गम में बदली
पोखर में बच्ची के डूबने के बाद रक्षाबंधन की खुशी गम में तब्दील हो गयी थी. पोखर में स्नान करने के बाद बच्ची अपने चचेरे भाई को राखी बांधने जानेवाली थी. पर कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. ग्रामीणों ने बच्ची के शव को उठा कर घर पहुंचाया. जहां शव को देखते ही मां बेहोश हो गयी. अन्य बहने भी दहाड़ मार कर रोने लगी. इसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने जुट कर ढांढ़स बंधाने में जुट गये.

Next Article

Exit mobile version