बोआरीजोर : बोआरीजोर प्रखंड के राजाभीठा थाना क्षेत्र के छोटा सिन्नी गांव के 35 वर्षीय युवक बेबो सूरजा पहाड़िया की हत्या पत्थर से कूच कर कर दी गयी है. अज्ञात लोगों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है.
Advertisement
गोड्डा में पत्थर से कूच कर पहाड़िया युवक की हत्या
बोआरीजोर : बोआरीजोर प्रखंड के राजाभीठा थाना क्षेत्र के छोटा सिन्नी गांव के 35 वर्षीय युवक बेबो सूरजा पहाड़िया की हत्या पत्थर से कूच कर कर दी गयी है. अज्ञात लोगों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची राजाभीठा पुलिस ने बरारो जंगल के बीच युवक […]
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची राजाभीठा पुलिस ने बरारो जंगल के बीच युवक का शव सोमवार रात को ही बरामद कर लिया है. युवक के सिर को पत्थर से कूच कर बेरहमी से हत्या कर दी गयी है. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस छानबीन में जुट गयी है. युवक की पत्नी मैसी पहाड़िन ने बताया कि वह रविवार को इमली टांड़ हाट में सब्जी खरीदने गये थे. देर रात तक
गोड्डा में पत्थर..
.
जब घर नहीं पहुंचे तो काफी खोजबीन की गयी. पर कही पता नहीं चल पाया. सोमवार को जंगल में शव मिलने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. घटना स्थल से दो किलोमीटर की दूरी पर हाट लगता है. जबकि युवक घर पांच किलोमीटर दूर है. जंगल के नीचे से ही आने का रास्ता है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. प्रेम प्रसंग व जमीन विवाद में वारदात को अंजाम देने की आशंका जतायी जा रही है.
” बेबो सूरजा पहाड़िया का शव बरारो जंगल से बरामद किया गया है. युवक की पत्नी के बयान पर अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है. छानबीन की जा रही है. शीघ्र ही हत्या के कारणों का खुलासा कर लिया जायेगा.
-सीताराम मुर्मू, थाना प्रभारी, राजाभीठा
सिन्नी गांव का रहने वाला है बेबो सूरजा पहाड़िया
रविवार को इमली टांड़ हाट में गया था सब्जी खरीदने
सोमवार देर रात बरारो जंगल में मिला शव
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी
अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज, छानबीन शुरू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement