16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डोभा में डूब कर दो बच्चों की मौत

हादसा . गोड्डा के पथरगामा प्रखंड की घटना पथरगामा के सिंघेयडीह माल गांव में दो बच्चों की डोभा में डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. दोनों बच्चे खेलते-खेलते डोभा पहुंच गये और इस दौरान पहले एक बच्चा पानी में डूबा. उसे बचाने के चक्कर में दूसरा भी […]

हादसा . गोड्डा के पथरगामा प्रखंड की घटना

पथरगामा के सिंघेयडीह माल गांव में दो बच्चों की डोभा में डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. दोनों बच्चे खेलते-खेलते डोभा पहुंच गये और इस दौरान पहले एक बच्चा पानी में डूबा. उसे बचाने के चक्कर में दूसरा भी डूब गया.
गोड्डा : गोड्डा जिला के पथरगामा थाना क्षेत्र के सिंघेयडीह माल गांव में डोभा में डूब कर दो बच्चों की मौत हो गयी. मृतकों में कृष्णा मंडल (10 वर्ष) एवं राजा बाबू (छह वर्ष) है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गंगटा पंचायत के सिंघेयडीह माल गांव में नहर के पास डोभा में दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. बताया कि सिंघेयडीह पोखर में घर की महिलाएं कपड़ा धोने व नहाने गयी थी. पीछे-पीछे दोनों बच्चे चले गये. सिंघेयडीह पोखर से थोड़ी दूर डोभा के पास बच्चे खेलते-खेलते पहुंच गये. इस दौरान राजा बाबू डोभा में गिर गया.
गहरे पानी में जाता देख कृष्णा मंडल ने उसे बचाने के लिए डोभा में छलांग लगा दी. पानी के गहराई का अंदाजा बच्चों को नहीं लगा और दोनों बच्चे गहरे पानी में डूब गये. दम घुटने के कारण राजा बाबू ने रास्ते में तथा कृष्णा मंडल ने सदर अस्पताल में पहुंच कर दम तोड़ दिया.
पहले एक बच्चा डोभा में डूबा, बचाने के लिए दूसरे बच्चे ने भी लगा दी पानी में छलांग
” घटना अत्यंत की दु:खद है. जो भी मुआवजा होगा देने की प्रक्रिया की जायेगी. धोरैया के रहने वाले बच्चे के लिए बिहार के बांका के डीएम को लिखा जायेगा.”
-भुवनेश प्रताप सिंह, डीसी,गोड्डा.
डोभा बना मौत का कुआं
डोभा में डूब कर बच्चे की मौत के बाद सदर अस्पताल में जुटे परिजनों के सब्र का बांध टूट गया. हृदय विदारक घटना से परिजन ही नहीं बल्कि सिंघेयडीह गांव से पहुंचे ग्रामीणों के रोने-बिलखने से पूरा अस्पताल परिसर मातमी माहौल में परिणत हो गया. बहन दुर्गा देवी के दो अनमोल रतन बेटा व भाई छीन जाने से उसके आंसू नहीं थम रहे थे. रो-रो कर दुहाई दे रही थी.
अपने बहन के घर राखी बंधवाने व मनसा पूजा में शामिल होनेे आया था कृष्णा
कृष्णा मंडल की बहन दुर्गा देवी है. जो सिंघेयडीह माल में रहती है. अपने बहन के घर रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बंधवाने तथा मनसा पूजा में शामिल होने के लिए आया था. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. दोनों बच्चे असमय काल के गाल में समां गये.
पुलिस के समझाने के बाद
कराया पोस्टमार्टम
घटना से व्याकुल परिजन व ग्रामीण दोनों बच्चे के शव को अस्पताल से ले जा रहे थे. पुलिस के समझाने के बाद ही परिजनों ने दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराया. नगर थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया एवं यूडी केस दर्ज करने की औपचारिकता पूरी की.
”घटना दु:खद है. डोभा में डूबने से दो बच्चे की मौत होने की जानकारी मिल रही थी. पथरगामा पुलिस को पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया गया है.”
-अभिषेक कुमार, एसडीपीओ.
रिश्ते में मामा-भांजे थे दोनों
कृष्णा मंडल व राजा बाबू रिश्ते में मामा-भांजे थे. बिहार के धोरैया थाना क्षेत्र के कुरमा के फत्तुचक निवासी प्रकाश मंडल का पुत्र कृष्णा मंडल था. जबकि पथरगामा थाना क्षेत्र के सिंघेयडीह माल निवासी शिवनंदन का पुत्र राजा बाबू था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel