रमन की मौत के बाद गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
10 साल की उम्र में उठ गया था मां-बाप का साया ननिहाल में रह अपने भाई बहनों साथ रह रहा था रमन 18 साल की उम्र में दुर्घटना में हो गयी मौत मां की मौत के बाद ननिहाल में रह कर पला बढ़ा था रमन, विधवा मामी ही पाल रही थी परिवार के सदस्यों को […]
10 साल की उम्र में उठ गया था मां-बाप का साया
ननिहाल में रह अपने भाई बहनों साथ रह रहा था रमन
18 साल की उम्र में दुर्घटना में हो गयी मौत
मां की मौत के बाद ननिहाल में रह कर पला बढ़ा था रमन, विधवा मामी ही पाल रही थी परिवार के सदस्यों को
शुक्रवार को भैंस लेकर जा रहा था चारा की तलाश में दियारा
मेहरमा : मेहरमा के डोय के हरिपुर गांव के पास 18 वर्षीय रमन कुमार की मौत से पूरे क्षेत्र में मातमी सन्नाटा छा गया है. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की मामी लगातार घटना के बाद से रोते हुए बेहोश हो जा रही थी. घटना को लेकर ग्रामीणों के बीच इस बात की चर्चा थी कि 10 साल की उम्र में ही रमन की मां की मौत के बाद पिता का भी साया उठ गया. ननिहाल में रहकर पला-बढ़ा तीन भाई बहन में सबसे बड़ा रमन के मामा एवं मामी के साथ नानी के संरक्षण में था.
कुछ माह पहले नानी व नाना की मौत के बाद मामी पर पूरे परिवार का दारोमदार आ गया था. रमन परिवार के आर्थिक स्थिति को सुधारने में भूमिका निभा रहा था. दिन भर मवेशी चराने व मजदूरी कर परिवार के लिए पैसे कमा लाता था. बुधवार को रमन कुमार घर से मवेशी लेकर निकला था और फिर जिंदगी को ही खो दिया. ग्रामीणों के बीच इस बात की चर्चा थी कि अपने जीवन को भी पूरी तरह से नहीं जी पाया रमन . मामी को कहना था कि किसी तरह पेट काट कर अपने बच्चे के साथ ननद के बच्चों को पाल रही थी. उम्मीद थी कि बूढ़ापे में सहारा बनेगा , और मौत के बाद अर्थी को कांधा देगा. मगर उसे पहले अपने भतीजे के मौत को देख कर जीने की आस ही खत्म हो गयी है. परिवार के छोटे भाई बहन का भी रो-रो कर बुरा हाल था.