लोगों को कालाजार के प्रति जागरूक करने रथ रवाना

कालाजार के इलाज व बचाव की दी जायेगी जानकारी गोड्डा : सिविल सर्जन कार्यालय परिसर से शुक्रवार को कालाजार जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखा कर प्रभारी सीएस डॉ बनदेवी झा ने रवाना किया. प्रभारी सीएस डॉ झा ने बताया कि यह जागरुकता रथ जिले के 56 गांवों में 56 दिनों तक भ्रमण कर ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2017 5:30 AM

कालाजार के इलाज व बचाव की दी जायेगी जानकारी

गोड्डा : सिविल सर्जन कार्यालय परिसर से शुक्रवार को कालाजार जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखा कर प्रभारी सीएस डॉ बनदेवी झा ने रवाना किया. प्रभारी सीएस डॉ झा ने बताया कि यह जागरुकता रथ जिले के 56 गांवों में 56 दिनों तक भ्रमण कर ग्रामीणों को कालाजार रोग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उपचार के उपाय को बताने का काम करेगा.
इस रथ में विशेष बात यह है कि बीडीओ डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से कालाजार को लेकर हिंदी व संताली भाषा में जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही हैंडबिल का वितरण ग्रामीणों के बीच किया जाना है. दौरान डीएमओ डॉ राम प्रसाद, डीआरएसएचओ डॉ अनंत कुमार झा, न्यू कांसेप्ट के जोनल चीफ रामाकांत पाठक, जिला भीबीडी सलाहकार हेमंत कुमार, प्रभात कुमार, विकास कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version