आठ घर राख, लाखों की क्षति
बोआरीजोर : राजाभिठा थाना के कुशबिल्ला के चंदना टोला गांव में गुरुवार को करीब तीन बजे भीषण अगलगी में आठ घर जलकर राख हो गया. अगलगी से पीड़ित परिवार आदिवासी पहाड़िया समुदाय के बताये जाते है. जानकारी के अनुसार चंदना टोला के सभी आदिवासी पहाड़िया परिवार जंगल लकड़ी चुनने गये थे, अचानक अगलगी की घटना […]
बोआरीजोर : राजाभिठा थाना के कुशबिल्ला के चंदना टोला गांव में गुरुवार को करीब तीन बजे भीषण अगलगी में आठ घर जलकर राख हो गया. अगलगी से पीड़ित परिवार आदिवासी पहाड़िया समुदाय के बताये जाते है.
जानकारी के अनुसार चंदना टोला के सभी आदिवासी पहाड़िया परिवार जंगल लकड़ी चुनने गये थे, अचानक अगलगी की घटना में सुकरा पहाड़िया, सुंदर पहाड़िया, चांदो पहाड़िया, पतरास पहाड़िया, जोहन पहाड़िया, सुदरा पहाड़िया, एतवारी पहाड़िया, अजय पहाड़िया का घर जल कर राख हो गया. आग की लपटे सबसे पहले सुकरा पहाड़िया के घर से उठी और देखते देखते आठ घरों को अपने चपेट में ले लिया. पीड़ित परिवार के घर रखा अनाज, कपड़ा,वर्तन आदि मिलाकर करीब एक लाख की क्षति हुयी है.
सुकरा सहित आठ पहाड़िया परिवार आसमान के नीचे अगलगी की घटना के बाद से पीड़ित सभी पहाड़िया परिवारों में सुकरा व अन्य खुले आसमान के नीचे तपती घूप में रहने को मजबूर है. प्रखंड की ओर से अब तक किसी भी तरह का मुआवजा नहीं मिल पाया है. केवल भोजन के लिये तत्कालिक तौर पर सीओ मनोज तिवारी द्वारा 35 किलो अनाज व 4 लीटर केरोसिन दिया गया है.