गोड्डा : इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम में आधी आबादी रिजल्ट में आगे रही है. छात्रों के साथ छात्राओं ने भी बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया. कॉमर्स में प्लस टू विद्यालय गोड्डा की छात्र श्रुति कुमारी ने बालिका वर्ग में जिला टॉपर बनी.
शहर के साकेतपुरी निवासी निर्मल कुमार मिश्र व मां अर्चना मिश्र बिटिया के रिजल्ट से काफी खुश हैं. वहीं 323 अंक प्राप्त कर श्रुति के हौसले बुलंद है. उसने बताया कि आगे की पढ़ायी कर सीए बनने की तमन्ना है. 64 प्रतिशत अंक लानेवाली छात्र अपनी सफलता का श्रेय प्राचार्या रजनी किशोरी झा व कॉमर्स के व्याख्याता मो जावेद के साथ अपनी लगन व मेहनत को देती है.
श्रुति को अंगरेजी में 62, एकाउंटस में 57, बिजनस स्टडीज में 69, इटीपी में 78 व कंप्यूटर में 57 अंक मिले. उसके पिता श्री मिश्र ने बताया कि संत थोमस गोड्डा से मैट्रिक में 60 प्रतिशत अंक लेकर बेहतर पढ़ाई का संकल्प करने वाली श्रुति का ड्रीम बड़ा है.