बसुआ चौक पर युवाओं ने कैंडल जला कर जताया शोक
महगामा : यूपी के गोरखपुर के अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से 30 बच्चों की मौत की खबर सुन महगामा के लोग भी मर्माहत हो गये. शनिवार को छात्र संघ के युवाओं ने बसुआ चौक पर कैंडल जला कर शोक जताया है. छात्रों ने बच्चों की आत्मा के शांति को लेकर दो मिनट का मौन तो […]
महगामा : यूपी के गोरखपुर के अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से 30 बच्चों की मौत की खबर सुन महगामा के लोग भी मर्माहत हो गये. शनिवार को छात्र संघ के युवाओं ने बसुआ चौक पर कैंडल जला कर शोक जताया है. छात्रों ने बच्चों की आत्मा के शांति को लेकर दो मिनट का मौन तो धारण किया. छात्र संघ अध्यक्ष मुन्ना राजा ने कहा कि यह सरासर विभाग की लापरवाही है. सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त करने के केंद्र सरकार के दावा की पोल खोल रही है.
सरकार स्वयं मामले को लेकर गंभीर नहीं है. नहीं तो इतनी बड़ी घटना यूपी में नहीं होती. इन्होंने इस घटना की सारी जबाबदेही सरकार के जिम्मे लिये जाने को कहा. साथ ही कहा कि परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की. मौके पर मो वकार, राहुल कुमार, पवन कुमार, रीतेश कुमार, मो नदीम, अजहर, मे आदिल, फैय्याज, फिरदौस, रहमान आदि थे.