पूर्ववर्ती विद्यार्थियों के लिये बना संगठन अध्यक्ष बनीं पुष्पा व सचिव सौरभ

मिहिजाम : जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय में रविवार को पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह ने की. इस दौरान दो प्रस्ताव लिये गये. जिसमें पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं के संगठन के लिये अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के चुनाव का प्रस्ताव रखा गया. सर्वसम्मति से अध्यक्ष पुष्पा सोरेन, सचिव रसाल सौरभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2017 11:41 AM

मिहिजाम : जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय में रविवार को पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह ने की. इस दौरान दो प्रस्ताव लिये गये. जिसमें पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं के संगठन के लिये अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के चुनाव का प्रस्ताव रखा गया. सर्वसम्मति से अध्यक्ष पुष्पा सोरेन, सचिव रसाल सौरभ झा व कोषाध्यक्ष दिनेश रजक चुने गये. दूसरे प्रस्ताव में कार्यकारिणी समिति के लिए सुरेश राय, बेबी सरकार, मनोज कुमार यादव, डोलिला सोरेन, खुशबू कुमारी, गुरुमीत सिंह, उमांशकर झा चुने गए.

नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष को प्राचार्य ने संगठन से संबंधित निर्देशिका उपलब्ध करायी. निर्देशिका के अनुरूप नियमों के पालन के लिये सबों ने अपनी प्रतिबधता जताते हुए संगठन के विस्तार एवं सदस्यता अभियान चलाने तथा महाविद्यालय विकास में अपनी सहभागिता का समर्थन किया. प्रार्चाय ने बताया कि सभी पूर्ववर्ती छात्र-छात्रा इस संगठन के सदस्य होंगे. मौके पर सुरेश राय, पुष्पा सोरेन एवं रसाल सौरभ ने अपने विचार रखे. इस अवसर पर शंकर पोद्दार, दीप्ति रानी मुर्मू, रानी ठाकुर, राम निवास सिंह, संदीप ठाकुर, रामप्रकाश दास, शबनम खातून, उपेंद्र पांडे सहित अन्य थे.

Next Article

Exit mobile version