ग्रामीणों ने की सड़क व नाला की सफाई

हनवारा : महगामा के गढ़ी पंचायत के गोरगांवा गांव के लोगों ने रविवार को कदाल उठाकर स्वयं सड़क व नाले की सफाई की है. पहले हरिजन टोला गोरगांवा के ग्रामीणों ने बैठक की. फिर हर घर के लोगों ने कुदाल व बेलचा से नाले की सफाई कर स्वच्छता अभियान में योगदान दिया. ग्रामीणों का कहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2017 12:45 PM

हनवारा : महगामा के गढ़ी पंचायत के गोरगांवा गांव के लोगों ने रविवार को कदाल उठाकर स्वयं सड़क व नाले की सफाई की है. पहले हरिजन टोला गोरगांवा के ग्रामीणों ने बैठक की. फिर हर घर के लोगों ने कुदाल व बेलचा से नाले की सफाई कर स्वच्छता अभियान में योगदान दिया.

ग्रामीणों का कहना था कि इससे पहले गांव में लगातार पानी जमाव व नाले की निकासी अवरुद्ध रहने की वजह से लोगों को सड़क पर गुजरना मुश्किल था. नाला इस कदर जाम था कि पानी का बहाव सीधे सड़क से हो रहा था. मुखिया ने भी इस दिशा में पहल करते हुए लोगों से स्वचछ वातावरण रखने की अपील की. सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत कुमार भगत, हीरालाल दास, अनिल दास, प्रह्लाद रविदास, जयलाल रविदास, शंभू रविदास, महेंद्र रविदास ने बताया कि सफाई अभियान चलाने के बाद लोगों ने करीब पांच घंटे तक लगातार मशक्कत कर पूरी तरह से कचरे को बाहर निकाला . सफाई के बाद ग्रामीण अपने आप से काफी खुश थे और बीमारी व संक्रमण के फैलने के खतरे से बचाने का प्रयास किया है.

Next Article

Exit mobile version