सड़क दुर्घटना में दंपती घायल

गोड्डा नगर : पोड़ैयाहाट-गोड्डा मुख्य मार्ग में हॉली फैमिली स्कूल के पास अज्ञात ऑटो के धक्के से एक दंपती घायल हो गये. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घायलों ने बताया कि बीआरसी पोड़ैयाहाट से झपनी बांध अपने घर जा रहे थे. इस क्रम में तेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2017 12:46 PM
गोड्डा नगर : पोड़ैयाहाट-गोड्डा मुख्य मार्ग में हॉली फैमिली स्कूल के पास अज्ञात ऑटो के धक्के से एक दंपती घायल हो गये. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घायलों ने बताया कि बीआरसी पोड़ैयाहाट से झपनी बांध अपने घर जा रहे थे.
इस क्रम में तेज रफ्तार से जा रही अज्ञात ऑटो ने बाइक में ठोकर मार दी. दुर्घटना में देवीलाल हांसदा व सोनामुणि मुर्मू घायल हो गये. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने घायलों का इलाज किया. बताया कि पोड़ैयाहाट उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय झपनी बांध में सोनामुणि मुर्मू पारा शिक्षिका है. इधर, सूचना मिलने पर पारा शिक्षक संघ के जिला सचिव अमरेंद्र कुमार, प्रखंड सचिव रसिक हेंब्रम आदि अस्पताल घायल को देखने पहुंचे. इलाज के बाद घायलों की स्थिति में सुधार हुआ.