23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक गोल से बोआरीजोर से पथरगामा को हराया

बोआरीजोर : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर नारायणपुर फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन मैच में बोआरीजोर टीम ने पथरगामा को एक गोल से हरा दिया. राजाभीठा पंचायत के नारायणपुर खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था. विजेता बोआरीजोर टीम को 20 हजार […]

बोआरीजोर : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर नारायणपुर फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन मैच में बोआरीजोर टीम ने पथरगामा को एक गोल से हरा दिया. राजाभीठा पंचायत के नारायणपुर खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था. विजेता बोआरीजोर टीम को 20 हजार व उपविजेता पथरगामा टीम को 15 हजार रुपया अतिथि राजा भीठा थाना प्रभारी सीताराम मुर्मू व सामाजिक कार्यकर्ता सोनाराम सोरेन ने देकर सम्मानित किया.

”वाहन भाड़े पर लिया जाता है. वे भाड़े के वाहन पर चल रहे थे. नेम प्लेेट वाहन पर लगा था. यह गलत है. नेम प्लेट के साथ किसी प्रकार की वसूली नहीं करनी चाहिये थी. दिन भर ही भाड़ा पर वाहन को लिये जाने का प्रावधान है. शाम व रात मे क्या होता है उनकी जिम्मेवारी नही है.
-मोहन चांद मुकीम, डीइओ, गोड्डा.
डीइओ के नेम प्लेट वाली स्कॉरपियो बरामद
पुलिस ने वसूली करते हुए युवक के पास से जिला शिक्षा अधिकारी के नेम प्लेट वाले वाहन को भी पुलिस ने पकड़ा है. उक्त वाहन का नंबर जे एच 17 ई 0025 है. इंस्पेक्टर अशोक कुमार गिरी ने बताया कि पुलिस को कई दिन से सूचना मिल रही थी कि अज्ञात कुछ लोगों द्वारा राह चलते ट्रकों से वसूली की जाती है. आठ दिन पूर्व भी वसूली करते वाहन को खदेड़ा गया था. तब पुलिस को मोबाइल आदि हाथ लगे थे. इस बार पुलिस को चालक व वाहन भी हाथ लगा है. बताया कि वाहन पर सरकारी पदाधिकारी का नेम प्लेट है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें