अफसर सो रहे, गरीबों की नहीं सुन रही सरकार

आंदोलन . हक दिलाने के लिए किसान सभा ने किया प्रदर्शन, कहा ठाकुरगंगटी : ठाकुरगंगटी में किसान सभा के बैनर तले 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान सभा के नेता अशोक साह द्वारा किया गया. प्रखंड मुख्यालय में ही प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन कर बीडीओ को 12 सूत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2017 5:17 AM

आंदोलन . हक दिलाने के लिए किसान सभा ने किया प्रदर्शन, कहा

ठाकुरगंगटी : ठाकुरगंगटी में किसान सभा के बैनर तले 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान सभा के नेता अशोक साह द्वारा किया गया. प्रखंड मुख्यालय में ही प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन कर बीडीओ को 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र राज्यपाल के नाम दिया गया है. मुख्य रूप से अमरपुर पंचायत में तोड़े गये 40 घरों को मुआवजा देने, प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों को दिये जाने, खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गरीबों को अनाज दिये जाने, जरूरतमंद महिलाओं को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन आदि का लाभ दिये जाने की मांग की गयी.
साथ ही शिक्षा व्यवस्था में सुधार किये जाने की मांग की गयी है. मनरेगा में भी सुधार करने की मांग पत्र के माध्यम से की गयी है. किसान सभा के सचिव अशोक साह ने जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के मुखिया सहित पदाधिकारी तुगलकी फरमान देने में लगे हैं. किसानों की समस्या को लेकर किसी ने पहल नहीं की है. पदाधिकारी झूठे मुकदमे में नेताओं को फंसाने का काम कर रहे हैं. केवल भाजपा के लोगों के लिये कारपेट बिछाया जा रहा है. राज्य में ऐसी अराजकता और किसी सरकार में नहीं दिखी है. पदाधिकारी कान में तेल डालकर सो रहे हैं. केवल सत्तापक्ष के विधायक की चल रही है. डीसी भी केवल दिन काटने का काम कर रहे हैं. गरीबों की समस्याओं को लेकर कोई भी गंभीर नहीं है.
मौके पर किसान सभा के सुरजीत सिन्हा, मो सफीक, सिताबी साह, संजू रविदास, मतीउर्रहमान मुख्य रूप से धरना कार्यक्रम में मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version