दहेज हत्याकांड के आरोपित की अब तक गिरफ्तारी नहीं, लोगों में रोष

गोड्डा : दहेज हत्याकांड के आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजन अक्रोशित हैं. मालूम हो कि माली पलगंजिया गांव मे चार अगस्त को संतोष कुमार यादव की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी. शव घर में ही फंदे झुला मिला था. मृतक का मायके पोड़ैयाहाट का मुहानी गांव था. इसको लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2017 5:03 AM

गोड्डा : दहेज हत्याकांड के आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजन अक्रोशित हैं. मालूम हो कि माली पलगंजिया गांव मे चार अगस्त को संतोष कुमार यादव की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी. शव घर में ही फंदे झुला मिला था. मृतक का मायके पोड़ैयाहाट का मुहानी गांव था. इसको लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. मायके के लोग अत्यंत गरीब है. गरीबी के कारण ही बार- बार पुलिस का दरवाजा नहीं खटखटा रहे हैं. वहीं आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं.

प्रदीप यादव को जमानत मिलने से ग्रामीणों में हर्ष
गोड्डा. पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव को जमानत मिलने से क्षेत्र में हर्ष है. सदर प्रखंड के मोतिया, अमलो, माली पलगंजिया, पेटवी, रंगनिया,फसिया गंगटा व बहुरिया आदि इलाकों में विधायक समर्थकों ने प्रसन्नता जाहिर की है. विधायक समर्थकों ने बताया कि कंपनी के इशारे पर जिला प्रशासन द्वारा विधायक को इतने दिनों तक जेल में रखा गया था. गांव के बुद्धिलाल मंडल, निरंजन यादव, मुकेश यादव, शंभु यादव, बाबुल यादव आदि ने प्रसन्नता जाहिर की है.

Next Article

Exit mobile version