होता रहा मेंटेनेंस, दिन भर रुलाती रही बिजली
गोड्डा : बुधवार 23 अगस्त को सीएम गोड्डा आ रहे हैं. सीएम के आने के एक दिन पहले से ही बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी. मेंटेनेंस के नाम पर मंगलवार को घंटों बिजली काट दी गयी. कारण मेन लाइन में खराबी बतायी गयी. इस कारण गोड्डा सहित गोड्डा सहित पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी, आदि प्रखंडों […]
गोड्डा : बुधवार 23 अगस्त को सीएम गोड्डा आ रहे हैं. सीएम के आने के एक दिन पहले से ही बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी. मेंटेनेंस के नाम पर मंगलवार को घंटों बिजली काट दी गयी. कारण मेन लाइन में खराबी बतायी गयी. इस कारण गोड्डा सहित गोड्डा सहित पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी, आदि प्रखंडों में बिजली नहीं मिल पायी.
लोग सुबह जब नींद से जागे तो बिजली रानी गायब थी. साढ़े नौ बजे बिजली आयी. पांच घंटे तक लोग त्राहि-त्राहि करते रहे. लोग अपने घरों के टंकी में पानी चढ़ाने के लिए मोटर भी नहीं चला पाये. इतना ही नहीं साढ़े नौ बजे के बाद एक बार फिर ग्रीड में मेंटेनेंस के नाम पर बिजली काट दी गयी. तीन घंटे बाद करीब एक बजे बिजली दी गयी. फिर पता चला कि घाट सरैया के पास 33 केवी का इंसुलेटर पंक्चर हो गया. लोग त्राहि-त्राहि करते रहे. शाम पांच बजे के बाद विभाग लोगों को बिजली देने में कामयाब हो पायी. दिन भर लोग गरमी में तड़पते रहे.
