25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धीरे-धीरे लागू होगी शराबबंदी

गोड्डा. संताल के भाजपा कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री ने किया संवाद, कहा गोड्डा : प्रमंडलीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में धीरे-धीरे शराबबंदी होगी. बिहार में अचानक शराब बंदी होने से कई लोग बीमार हो गये थे. झारखंड सरकार शराबबंदी की आेर धीरे-धीरे जायेगी. शराब बिक्री का सरकारीकरण इसी दिशा में एक […]

गोड्डा. संताल के भाजपा कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री ने किया संवाद, कहा

गोड्डा : प्रमंडलीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में धीरे-धीरे शराबबंदी होगी. बिहार में अचानक शराब बंदी होने से कई लोग बीमार हो गये थे. झारखंड सरकार शराबबंदी की आेर धीरे-धीरे जायेगी. शराब बिक्री का सरकारीकरण इसी दिशा में एक कदम है. कार्यकर्ता लोगों को शराबबंदी के लिए जागरूक करें. झारखंड में भी जल्द ही शराब बिक्री को बंद किया जायेगा. बुधवार को सीएम रघुवर दास ने गोड्डा कॉलेज सभागार में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में उक्त बातें कही.
कार्यकर्ताओं के बल पर भारत को परम वैभव पर ले जाना है : अपने संबोधन में सीएम ने कहा : भारत को परम वैभव पर ले जाना है. समय आ गया है, बस थोड़ा मेहनत करने की जरूरत है. भाजपा के कार्यकर्ताओं में काफी दम है. कार्यकर्ता क्षेत्र की समस्याओं को समझने का प्रयास करें.
संगठन में कार्यकर्ताओं के बीच संवाद जरूरी : सीएम ने कहा : कार्यकर्ताओं के बीच संवाद जरूरी है. प्रमंडलस्तर पर कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करें. पूरी पार्टी कार्य कर रही है. दिल्ली से झारखंड तक कार्य हो रहा है. संतालपरगना में भी कार्य हो रहा है, कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं. गण को मजबूत करने में संगठन की भूमिका अहम होती है. बूथ स्तर की कमेटी को मजबूत करना है. जो बूथ जीता, वह जंग जीता. 10 सितंबर तक बूथ कमेटी का गठन करने का निर्देश मंडल अध्यक्ष व महामंत्री को दिया. सीएम ने कहा : संगठन को धोखा देने का काम नहीं करना है. भीड़ नहीं लगानी है, कमेटी में पांच का ही नाम चाहिए. जिला की टीम को स्क्रूटनी कर मंडल बूथ कमेटी को आठ सितंबर तक नाम भेज देना है. बीजेपी की प्राण बूथ कमेटी है. बूथ कमेटी को पहचान-पत्र मुहैया कराया जाना है.
धीरे-धीरे लागू होगी…
मंडल कमेटी को आंख-कान खुला रखना है. पार्टी की नजर रहती है. मैं भी मंडल अध्यक्ष रहा और यहां तक पहुंचा हूं.
संताल की सभी सीटों पर जीतने का दिया लक्ष्य
श्री दास ने कहा : मैं आपको संगठनात्मक कार्य के लिए फार्मूला देता हूं. मंडल अध्यक्ष व महामंत्री को बूथस्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करना है. बूथ कमेटी का निर्माण कर एक सप्ताह में पूरा करना है. कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि संताल परगना की सभी सीटें जीतनी है. विधानसभा में 37 सीट व लोकसभा में 14 सीट है. सभी 14 लोकसभा सीट भाजपा की झोली में करना है.
ऐसा कार्य करें कि सीना ठोक कर मांग सके वोट
श्री दास ने कहा : राष्ट्र के सभी सम्मानित पदों पर पार्टी के लोग है. पूरे देश में भाजपा के 13 मुख्यमंत्री हैं. देश के 18 राज्यों में भाजपा परचम लहरा रही है. आने वाले समय में पूरे देश में भगवा झंडा लहरायेगा. 28 अगस्त को सरकार के कार्यकाल का तीन वर्ष पूरा हो जायेगा. तीन वर्षों में हमारी सरकार ने बहुत कार्य की है. पांच वर्षों में सरकार इतना कार्य कर देगी कि चुनाव के समय कार्यकर्ता सीना ठोक कर घर-घर घूमकर वोट मांग सकते हैं.
मंच पर सीएम के साथ सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष व संगठन मंत्री रहे
कार्यक्रम में मंच पर सीएम श्री दास के साथ केवल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा व प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह को ही जगह मिली. सभी मंत्री, विधायक को मंच के सामने के कुरसी पर ही बैठाया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रदीप वर्मा कर रहे थे. स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष राजेश झा ने दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तसवीर पर मार्ल्यापण कर तथा वंदे मातरम् गीत से किया गया.
सीएम ने दिया नारा : जो बूथ जीता, वह जंग जीता
मुख्यमंत्री ने कहा
गण को मजबूत करने में संगठन की भूमिका अहम
बूथस्तरीय कमेटी को मजबूत करें
10 सितंबर तक हर हाल में हो बूथ कमेटी का गठन
कमेटी में भीड़ नहीं, काम करनेवाले पांच ही काफी है
2019-20 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव में संताल की सभी सीटें जीतनी है, कार्यकर्ता अभी से लग जायें
संताल के ट्रायबल को पार्टी से जोड़ना होगी प्राथमिकता
जो अधिक से अधिक ट्रायबल व जनजाति क्षेत्र में बेहतर काम करेगा वही विधानसभा व लोकसभा के टिकट का भी हकदार होगा.
बूथ कमेटी के नेताओं को पार्टी 200 रुपये प्रति माह देगी.
मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिये सरकार देगी रेडियो
किसी भी हाल में अवैध पत्थर व कोयले की ढुलाई नहीं होगी.
पुलिस बालू वाहन को नहीं रोकेगी, माइनिंग आॅफिसर ही बालू वाहन की जांच करेंगे.
पाकुड़ में अवैध पत्थर व गो हत्या पर प्रतिबंध लगेगा.
पाकुड़ में माफियागिरी व बिचौलियागिरी ज्यादा है. सब पर नजर है.
ग्रामीणों के साथ चाय पीयें कार्यकर्ता
श्री दास ने कहा : लंबे अंतराल के बाद देश में स्वच्छ पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है. हर कार्यकर्ताओं को 200 रुपया दिया जायेगा. अक्तूबर से गांव में ग्रामीणों के साथ चाय पीयें और पीएम के मन की बात को बताने का कार्य करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें