काला झंडा के डर से सहमी रही पुलिस
गोड्डा : मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर पुलिस एक दिन पहले से ही चुस्त दुरुस्त थी. पुलिस बलों की तैनाती कार्यक्रम स्थल पर दो दिन पहले ही की गयी थी.पहली बार किसी वीआइपी के आने को लेकर प्रशासन इतना असहज दिखी. विशेषकर काला झंडा को दिखाये जाने को लेकर भी पुलिस परेशान रही. […]
गोड्डा : मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर पुलिस एक दिन पहले से ही चुस्त दुरुस्त थी. पुलिस बलों की तैनाती कार्यक्रम स्थल पर दो दिन पहले ही की गयी थी.पहली बार किसी वीआइपी के आने को लेकर प्रशासन इतना असहज दिखी. विशेषकर काला झंडा को दिखाये जाने को लेकर भी पुलिस परेशान रही. इसको लेकर जगह जगह पर लगाये गये पुलिसिया जांच को साफ तौर पर निर्देश दे दिया गया कि किसी भी हाल में कोई काला कपड़ा नहीं ले जाय पाये. इसको लेकर पुलिस द्वारा आने वाले लोगों तथा कार्यकर्ताओं की जेब भी टटोल रही थी. ताकि सीएम को काला झंडा नहीं दिखाया जाय.
हटायी गयी थीं दुकानें
यहां तक कि गोड्डा काॅलेज के आसपास के दुकानों को हटने का निर्देश दे दिया गया था. बाहर से आये कार्यकर्ताओं को ठंडा, पानी व चाय के लिये भी भटकना पड़ा. हेलीपैड जाने वाले स्थल पर भी जांच पड़ताल की जा रही थी. यहां तक कि गोड्डा काॅलेज के छात्रावास में जा रहे लड़कों की जेब भी पुलिस टटोलती रही.